Breaking: CM केजरीवाल को एक और झटका, गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार रात नहीं होगी सुनवाई

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गुरुवार शाम प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और झटका लगा है.

Arvind Kejriwal | PTI

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गुरुवार शाम प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और झटका लगा है क्योंकि दिल्ली हाई कोर्ट से एजेंसी द्वारा किसी "दंडात्मक कार्रवाई" से सुरक्षा देने से इनकार के खिलाफ उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज कोई तत्काल सुनवाई नहीं कर रहा है. Read Also: 'डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है'... CM केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर राहुल गांधी का सरकार का हमला.

सुप्रीम कोर्ट के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए शुक्रवार को उनकी याचिका का उल्लेख किये जाने की संभावना है. बता दें की दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के कुछ घंटे बाद केजरीवाल को उनके सरकारी आवास पर दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

ईडी की टीम गुरुवार शाम को सीएम केजरीवाल के घर पहुंची और करीब दो घंटे तक उनसे पूछताछ की थी. उनके खिलाफ शराब घोटाला मामले में कार्रवाई हुई है. लगातार 9 समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ गुरुवार शाम केजरीवाल के घर पहुंची थी.

Share Now

\