Delhi: मास्क न पहनने पर अब नहीं देना पड़ेगा जुर्माना! DDMA की बैठक में बनी सहमति

कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी मास्क की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: ANI)

नई दिल्ली: कोरोना (COVID-19) के मामलों में कमी आने के बाद देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी मास्क की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला लिया है. गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार (DDMA) की बैठक यह फैसला लिया गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है. Maharashtra: शनिवार से सभी कोरोना प्रतिबंध होंगे खत्म, मास्क पहनना भी अनिवार्य नहीं. 

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को फैसला किया कि राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर अब जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. सरकारी सूत्रों ने बताया कि हालांकि डीडीएमए लोगों को परामर्श जारी करके भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने के लिए कह सकती है. वर्तमान में दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगता है.

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में यह फैसला लिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आई है जिसके बाद यह निर्णय किया गया है.

Share Now

\