अविश्वास प्रस्ताव: शिवसेना देगी मोदी सरकार का साथ, जारी किया व्हिप

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फोन पर बात की है. माना जा रहा है कि इस बातचीत के बाद शिवसेना ने अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी के साथ जाने का फैसला लिया

पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे ( Photo Credit: PTI )

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को वोटिंग होने वाली है. ऐसे में शिवसेना ने अपने सहयोगी पार्टी बीजेपी का साथ देने का फैसला लिया है. वहीं शिवसेना द्वारा तीन लाइन का व्हिप जारी किया गया है. इससे अब यह स्पष्ट हो गया कि मोदी सरकार को शिवसेना सांसदों का वोट पक्का मिलेगा. इससे शिवसेना का रुख अब साफ हो गया है.

खबरों की माने तो शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फोन पर बात की है. माना जा रहा है कि इस बातचीत के बाद शिवसेना ने अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी के साथ जाने का फैसला लिया. लोकसभा में शिवसेना के 18 सांसद हैं. बता दें कि इससे पहले शिवसेना को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन अब अविश्वास प्रस्ताव पर रुख साफ हो गया है.

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से शिवसेना और बीजेपी में खटास का दौर चल रहा है. जिसके चलते लगातार बीजेपी सेना पर तंज कसती आ रही है. नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक बीजेपी पर सेना ने हमेशा तंज कसा है. इसके अलावा महाराष्ट्र में सूबे की सरकार से समर्थन तक वापस लेने तक की बात कह डाली थी. लेकिन एक बार फिर बीजेपी को समर्थन पर सेना ने हामी भर दी है.

गौरतलब हो कि यह अविश्वास प्रस्ताव मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी सांसदों की ओर से लाया गया है. जिस पर चर्चा और वोटिंग दोनों शुक्रवार को होना है. वहीं जब इस प्रस्ताव पर कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कौन कहता है कि हमारे पास नंबर नहीं है?

Share Now

\