No-Confidence Motion: PM मोदी बोले- स्वच्छ भारत मिशन के कारण 3 लाख लोगों की जान बची, हर साल गरीबों के 50 हजार रुपये बच रहे

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, यूनीसेफ ने कहा स्वच्छ भारत मिशन के कारण हर साल गरीबों के 50 हजार रुपये बच रहे हैं. स्वच्छता मिशन से 3 लाख लोगों की जान बची.

PM Modi in Lok Sabha | ANI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, यूनीसेफ ने कहा स्वच्छ भारत मिशन के कारण हर साल गरीबों के 50 हजार रुपये बच रहे हैं. स्वच्छता मिशन से 3 लाख लोगों की जान बची. जलजीवन मिशन से 4 लाख लोगों की जान बचाई गई. IMF ने कहा कि भारत ने अति गरीबी लगभग खत्म कर दी है. 13.5 लोग गरीबी से बाहर आए. पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष भारत की अच्छी बात सुन नहीं सकता है. ये लोग देश की साख को विदेश में खराब करना चाहते हैं. लोकसभा में बोले पीएम मोदी- फील्डिंग विपक्ष ने लगाई, चौके छक्के सत्ता पक्ष लगा रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'अविश्वास और गमन इनके रग-रग में बस गया है. वे जनता के विश्वास को देख नहीं पाते. यह जो शुतुरमुर्ग दृष्टिकोण है इसके लिए देश क्या ही कर सकता है... जब घर में अच्छा होता है तो नजर न लगे उसके लिए काला टीका लगाते हैं. आज देश का जो मंगल, वाहवाही हो रही है उस पर मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर सदन में आकर इस मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा, 'आपने इस प्रस्ताव पर किस तरह की चर्चा की है. मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि 'आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं.' विपक्ष ने फील्डिंग का आयोजन किया लेकिन चौके-छक्के यहीं से लगे.' मैंने 2018 में कहा था कि 2023 में फिर से आना. लेकिन फिर भी आपने (विपक्ष) मेहनत नहीं की... आपने (विपक्ष) देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया. मैं विपक्ष के रवैये पर कहूंगा, 'जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारा ध्यान देश के विकास पर होना चाहिए...यह समय की मांग है. हमारे युवाओं में सपनों को साकार करने की शक्ति है...हमने देश के युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, आकांक्षाएं और अवसर दिए हैं.'

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला है और उसे फिर एक बार नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं, अभी भी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं दुनिया में हमारी साख को दाग लग जाए लेकिन दुनिया अब देश को जान चुकी, भारत के योगदान पर विश्व का भरोसा बढ़ता चला जा रहा है.

Share Now

\