Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार के CM बनेंगे नीतीश कुमार, सोमवार शाम 4.30 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए की रविवार को हुई बैठक में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की. इसके साथ ही नीतीश कुमार बिहार के सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार सोमवार की शाम को शपथ लेंगे. जबकि सुशील मोदी ही पहले की तरह दुबारा राज्य के डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में 125 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त कर चुके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नवनिर्वाचित विधायकों की रविवार को बैठक हुई थी. जहां पर पूरा खाका तैयार किया गया.
पटना:- बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए की रविवार को हुई बैठक में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की. इसके साथ ही नीतीश कुमार बिहार के सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार सोमवार की शाम को शपथ लेंगे. जबकि सुशील मोदी ही पहले की तरह दुबारा राज्य के डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में 125 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त कर चुके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नवनिर्वाचित विधायकों की रविवार को बैठक हुई थी. जहां पर पूरा खाका तैयार किया गया.
बता दें कि राज्यपाल से मिलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सोमवार को दिन के चार-साढे चार बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा, बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले चलना है और सबको मिलकर काम करना है. मंत्रियों के नामों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है. अब आगे सबकुछ तय कर लिया जाएगा। सुशील कुमार मोदी के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया. Bihar: RJD नेता मनोज झा ने नीतीश कुमार फिर कसा तंज, कहा- 40 सीट लाने वाला CM के ख्वाब देख रहे हैं ये बात बिहार को पच नहीं रही.
ANI का ट्वीट:-
इसके पहले राजग के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को राजग विधायक दल का नेता चुन लिया गया. पटना में जनता दल (युनाइटेड), भाजपा, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के नव निर्वाचित विधायकों ने एक संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से राजग विधायक दल का नेता चुना. ( आईएएनएस इनपुट)