Nitish Kumar Security Breach: सीएम नीतीश की सुरक्षा में हुई चूक, मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा घेरे में घुसा बाइक सवार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में गुरुवार को फिर से चूक का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री के सुबह टहलने के दौरान तेज रफ्तार बाइक उनके पास पहुंच गई, जिसकी चपेट में आने से मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए.

Nitish Kumar (Photo Credit: Republic Bharat)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में गुरुवार को फिर से चूक का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री के सुबह टहलने के दौरान तेज रफ्तार बाइक उनके पास पहुंच गई, जिसकी चपेट में आने से मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास से सात सकरुलर रोड की ओर टहलने निकले थे, तभी एक बाइकर अचानक ही मुख्यमंत्री नीतीश की सुरक्षा घेरे में घुस गया. जिसके बाद नीतीश बचने के लिए सड़क से फुटपाथ की ओर तेजी से भागे.

बताया जाता है कि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बाइक सवार को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आला अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं और मामले को देख रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि यह इलाका वीवीआईपी इलाका माना जाता है और तेज रफ्तार बाइक का अचानक पहुंच जाना सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.

पहले भी हुई है चूक

यह कोई पहला मामला नहीं है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई हो. इससे पहले भी पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने नीतीश कुमार को अचानक मुक्का जड़ दिया था. उस समय नीतीश कुमार का काफिला बख्तियारपुर बाजार से होकर गुजर रहा था. इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों की भीड़ को उनके लिए नारे लगाता देखकर सीएम ने अपनी गाड़ी रुकवा दी और वो नीचे उतर कर उन लोगों से मिले. इस दौरान एक शख्स ने उन पर मुक्का मार दिया.

Share Now

\