राहुल गांधी के जातीय गणना वाले बयान पर भड़के नीतीश कुमार, कहा- सब फालतू की बात है

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के मंगलवार को जातीय गणना करवाने के लिए दबाव बनाने के बयान पर बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भड़कते हुए कहा कि यह सब फालतू की बात है.

Nitish Kumar | PTI

पटना, 31 जनवरी : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के मंगलवार को जातीय गणना करवाने के लिए दबाव बनाने के बयान पर बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भड़कते हुए कहा कि यह सब फालतू की बात है.

पटना में बुधवार को जब पत्रकारों ने राहुल के बयान के संबंध में पूछा तो नीतीश ने भड़कते हुए कहा कि वो फालतू बात कर रहे हैं. यह बिल्कुल गलत बात है. वह झूठी क्रेडिट ले रहे हैं. जातिगत गणना हमने कराई. उन्होंने कहा कि हमने तो नौ पार्टियों को बैठाकर इस पर निर्णय लिया. इसके बाद इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री से भी मिलने गए. उसके बाद सभी पार्टियों को बुलाया और निर्णय लिया. यह भी पढ़ें : Budget 2024: नारी शक्ति अधिनियम से लेकर राम मंदिर, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत तक राष्ट्रपति ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि जातीय गणना तो हमने कराई है. जब यह निर्णय लिया गया था, तब तो विपक्ष दूसरा था. इससे पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पूर्णिया में कहा था कि बिहार में लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारे गठबंधन की जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें नीतीश जी की जरूरत नहीं है.

उन्होंने यहां तक कहा था कि मैंने उनसे सीधे कहा कि आपको बिहार में जातीय जनगणना करानी होगी. जब हमने नीतीश जी से सर्वे कराने पर जोर दिया तब वो भाजपा से डर गए. दबाव में जातीय सर्वे हो गया.

Share Now

\