बिहार NDA विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार चुने गए नेता, सरकार बनाने का दावा पेश
Nitish Kumar Photo Credits: Twitter

पटना, 28 जनवरी : बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद नई सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया. अब बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है. इस बीच, नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर फिर से सरकार बनाने का दावा पेश किया. उनके साथ भाजपा के नेता और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के नेता भी शामिल हैं.

नीतीश कुमार रविवार को एकबार फिर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया और भाजपा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौंप दिया. इसके बाद माना जा रहा है कि रविवार की शाम शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमे नीतीश नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. भाजपा कोटे से दो लोगों को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. यह भी पढ़ें :Bihar Political Crisis: सम्राट चौधरी भाजपा विधायक दल के नेता, विजय सिन्हा उपनेता चुने गए

इससे पहले, नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद महागठबंधन की सरकार समाप्त हो गई. इससे पूर्व एनडीए विधानमंडल दल की बैठक हुई जिसमे नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुना गया. इस बीच, भाजपा विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल के नेता और विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया.