केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद का निधन, नीतीश ने जताया शोक

केंद्रीय मंत्री और बिहार के पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद का गुरुवार की रात निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को पटना के गंगा तट पर किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ( Photo Credit: ANI )

पटना, 25 दिसम्बर: केंद्रीय मंत्री और बिहार (Bihar) के पटना साहिब (Patna Sahib) से सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) की मां विमला प्रसाद (Vimla Prasad) का गुरुवार की रात निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को पटना के गंगा तट (Ganges river Bank) पर किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री की मां के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शोक व्यक्त किया है. केंद्रीय मंत्री की मां विमला प्रसाद काफी दिनों से बीमार थीं. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर नागेश्वर कॉलोनी, बोरिंग रोड स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया. शनिवार को पटना के गंगातट के दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री की मां के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में  कहा है कि स्वर्गीय विमला प्रसाद एक उर्जावान ओर मिलनसार सामाजिक महिला थीं. उनके निधन से सामाजिक क्षेत्र को अपूर्णीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने रविशंकर प्रसाद को फोन पर बातकर उन्हें सांत्वना दी.

यह भी पढे: Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कही ये बात.

इधर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "मां पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रही थीं. माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

उन्होंने आगे लिखा, "पटना प्रवास के दौरान माता जी को महान नेताओं जैसे अटल जी, दीनदयाल जी और नाना जी देशमुख के सत्कार का सौभाग्य मिला."

Share Now

\