Nitin Nabin's First Reaction: BJP की कमान मिलने पर नितिन नबीन की पहली प्रतिक्रिया,  PM मोदी और पार्टी को लेकर कही ये बड़ी बात; VIDEO
(Photo Credits ANI)

Nitin Nabin's First Reaction: नितिन नबीन ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाला.उन्होंने कहा कि हम जैसे छोटे कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मैं आप सबका आभार जताता हूं. छोटे कार्यकर्ताओं को भाजपा में ही बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. यह भी पढ़े:  Who Is Nitin Nabin? कौन हैं नितिन नबीन, बिहार के विधायक से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने तक का सफर, जानें जाति और संपत्ति का पूरा ब्यौरा

नितिन नबीन ने सभी का किया  धन्यवाद

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने कहा, "आज सबसे पहले मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं। आपने मुझ जैसे एक आम कार्यकर्ता को पार्टी में इस सबसे ऊंचे पद तक पहुंचने का मौका दिया है और इसके लिए मैं आप सभी के सामने नतमस्तक हूं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपका दिल से धन्यवाद, क्योंकि हम आम कार्यकर्ताओं के तौर पर हमेशा दूर से देखते रहे हैं कि आप देश की सेवा के लिए लगातार कैसे काम कर रहे हैं.

नितिन नबीन का स्पीच

उन्होंने कहा, "मुझे याद है जब मैंने पहली बार गुजरात के आणंद में आपके साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. उस समय मैं राष्ट्रीय महासचिव था और मैंने सद्भावना मिशन कार्यक्रम के दौरान आपको हर एक व्यक्ति की बात सुनते हुए देखा.  कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब आपने अपने ग्रीन रूम में हमसे बात की, तो आपने इतने इमोशन के साथ समझाया कि गुजरात से इतने सारे लोग क्यों आए थे.  उस दिन, मैं समझा कि कोई इंसान तब महान बनता है जब वह लोगों की भावनाओं से जुड़ता है।"

नितिन नबीन ने कहा कि आज मैं सर्वप्रथम आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा के विस्तार में योगदान देने वाले हमारे शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को पार्टी के सर्वोच्च पद तक पहुंचाने का अवसर दिया है, इसके लिए मैं आप सभी को प्रणाम करता हूं. मैं भाजपा के अपने सभी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों को दिल से बधाई देता हूं और पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं.

राजनाथ सिंह की किया जिक्र

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं आज इस अवसर पर पार्टी के पूर्व के राष्ट्रीय अध्यक्षों का स्मरण करता हूं और यहां मौजूद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों का अभिवादन करता हूं.  2006 में जब मैं पहली बार विधायक बना, तब से मैं देख रहा हूं कि राजनाथ सिंह ने किस प्रकार हर कार्यकर्ता से जुड़ने का प्रयास किया. नितिन गडकरी ने संगठन के हर मोर्चे को गढ़ने का काम किया। गृहमंत्री अमित शाह जब राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब उन्होंने किस प्रकार हर कार्यकर्ता की चिंता की। मैं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं। उन्होंने पार्टी को यहां तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है.

नितिन नबीन ने कहा, "हाल ही में हमने देखा कि कैसे विपक्षी पार्टियों ने तमिलनाडु की एक पहाड़ी पर पवित्र कार्तिगई दीपम त्योहार को रोकने की कोशिश की। यह अकेला मामला नहीं है। विपक्ष ने दूसरी चीजों को रोकने की भी साजिश रची। हमने हाल ही में देखा कि कैसे एक जज पर महाभियोग चलाने की कोशिश की गई। आज, जब हम सोमनाथ की बात करते हैं और इस गौरव के त्योहार को मनाने की कोशिश करते हैं तो विपक्षी पार्टियों के लोगों को बेचैनी होती है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि ऐसी परंपराओं को रोकने की कोशिश करने वाली ताकतों का सामना करना जरूरी है। हमें यह पक्का करना होगा कि जो लोग राम सेतु के अस्तित्व से इनकार करते हैं और कार्तिगई दीपम त्योहार का विरोध करते हैं, उनकी भारतीय राजनीति में कोई जगह न हो.