अर्थव्यवस्था में सुस्ती पर नितिन गडकरी ने कहा- कभी खुशी कभी गम चलता रहता है, मुश्किल समय बीत जाएगा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credits: PTI)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती के दौर के बीच शनिवार को कहा कि उद्योगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मुश्किल समय गुजर जाएगा. गडकरी ने विदर्भ उद्योग संघ के 65वें स्थापना दिवस पर यहां कहा, मुझे पता है कि उद्योग काफी कठिन दौर से गुजर रहे हैं. हम वृद्धि दर बढ़ाना चाहते हैं.' केंद्रीय मंत्री ने ऑटोमोबाइल सेक्टर को ज्यादा चिंता नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हाल ही में वह ऑटोमोबाइल निर्माताओं से मिले थे और वे कुछ चिंतित थे. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा, कभी खुशी होती है, कभी गम होता है. कभी आप सफल होते हैं और कभी आप असफल होते हैं. यही जीवन चक्र है.

गडकरी ने कहा कि ग्लोबल इकॉनमी की वजह से डिमांड और सप्लाई और कारोबार को ऐसी मुश्किलें आती ही हैं. यह चक्र बदलता रहता है .पूरी दुनिया को इस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यह वक्त गुजर जाएगा. इसलिए निराश होने की जरूरत नहीं है. गडकरी ने उम्मीद जताई कि जल्द ही देश की अर्थव्यवस्था में रफ्तार आएगी और भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

यह भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए कई ऐलान: एक्‍सपोर्ट और हाउसिंग सेक्‍टर के लिए बड़े प्लान, टैक्‍सपेयर्स को भी मिली राहत.

बता दें कि देश की सुस्त अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प्रेस कांफ्रेंस की थी, वित्त मंत्री ने कहा था कि महंगाई दर काबू में और इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन के सुधरने के साफ संकेत मिल रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, इकॉनमी को बूस्ट करने के लिए सरकार काम कर रही है. वित्त मंत्र ने कहा कि आज हमारा फोकस निर्यात को बढ़ावा देने पर है.