केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, COVID-19 महामारी के दौरान ट्रक- लारी के अंतरराज्यीय सीमा आवागमन को सुविधाजनक बनाने कोशिश जारी

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं हाल ही में पीएम मोदी ने सभी राज्यों से सीएम वीडियो कांफ्रेसिंग के मध्यम से चर्चा की थी, जिमसें कई लोगों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर सहमती जताई थी. देश में लागू लॉकडाउन के कारण कई लोग जगह-जगह फंसे हैं. तो कई लोगों तक जरूरत की चीजें पहुंचने में दिक्कत आ रही है. वैसे तो केंद्र और राज्य की सरकारें हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. लेकिन इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने COVID19 महामारी के दौरान लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए आवश्यक सामान ले जाने वाले ट्रकों, लोरियों के अंतरराज्यीय सीमा आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credit-PTI)

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं हाल ही में पीएम मोदी ने सभी राज्यों से सीएम वीडियो कांफ्रेसिंग के मध्यम से चर्चा की थी, जिमसें कई लोगों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर सहमती जताई थी. देश में लागू लॉकडाउन के कारण कई लोग जगह-जगह फंसे हैं. तो कई लोगों तक जरूरत की चीजें पहुंचने में दिक्कत आ रही है. वैसे तो केंद्र और राज्य की सरकारें हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. लेकिन इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने COVID19 महामारी के दौरान लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए आवश्यक सामान ले जाने वाले ट्रकों, लोरियों के अंतरराज्यीय सीमा आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है.

बता दें कि इससे पहले नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा था कि विश्व की अर्थव्यवस्था संकट में है, लिहाजा चीन जैसे देश इस संकट का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, लेकिन मौजूदा परिस्थिति चीन के विपरीत है. उन्होंने कहा कि जापान और अमेरिका जैसे देश चीन से अपना व्यापार खत्म कर किसी दूसरे मुल्क में लगाएंगे, और ऐसे में भारत को इस मौके को अवसर में बदलना होगा. नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यंग प्रेसिडेंट ऑर्गेनाइजेशन को संबोधित करते हुए कहा था, हमें ग्रामीण क्षेत्रों पर टिके व्यवसाय के साथ साथ शहरी व्यव्यसाय को आगे बढ़ाने की जरूरत है.

शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान गडकरी ने उद्योग जगत से अपील करते हुए कहा था कि भले ही सरकार ने कुछ उद्योग क्षेत्रों को कामकाज शुरू करने की अनुमति दी है, लेकिन उद्योगों के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कोविड-19 का प्रसार रोकने की दिशा में सभी रोकथाम संबंधी उपायों का पालन किया जाए. अधिकारियों और कामगारों दोनों के लिए सोशल डिस्टैंसिंग की व्यवस्था होनी चाहिए (आईएएनएस इनपुट)

Share Now

\