बलिया (उप्र), 1 फरवरी : भाजपा (BJP) के सहयोगी दल निषाद पार्टी ( Nishad Party) के प्रमुख संजय निषाद ने निषाद बिरादरी के आरक्षण को लेकर भगवा पार्टी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. निषाद ने रविवार रात यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. वर्ष 2019 में उनकी पार्टी ने निषादों के आरक्षण के मसले को लेकर ही भाजपा से हाथ मिलाया था. मगर आरक्षण की मांग पर कुछ भी नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निषादों के आरक्षण का मसला हल करने का भरोसा दिलाया था. डेढ़ साल हो गए मगर भाजपा ने वादा पूरा नहीं किया. अब वह खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: BJP प्रत्याषी जयप्रकाश निषाद ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन
निषाद ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की हर सीट पर उम्मीदवार उतारेगी.
उन्होंने भाजपा से मांग की कि वह किसानों के मुद्दों को बातचीत के जरिए जल्द हल करे.