मालदा (पश्चिम बंगाल), 24 नवंबर : झारखंड से पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के मानिकचक आ रहे ‘रोल ऑन रोल ऑफ’ (RORO) पोत में कोई गड़बड़ी आने के बाद सोमवार शाम इस पर से नौ लॉरी(Laurie) गंगा नदी में गिर गई.
हालांकि मालदा के जिलाधिकारी राजर्षि मित्रा ने कहा कि लॉरियों में सवार कई लोग तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए और अभी तक किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है, लेकिन जिला परिषद सभाधिपति गौड़ चंद्र मंडल ने दावा किया कि शाम करीब सात बजे हुए हादसे के बाद से सात-आठ लोग लापता हैं.
यह भी पढ़ें : एससी ईस्ट बंगाल के खिलाफ जीतने के लिए हमें चैंपियन की तरह खेलना होगा: कोटल
मंडल मानिकचक में उस घाट पर पहुंचे, जहां वाहनों के साथ-साथ यात्रियों को ले जाने वाला रोरो पोत पहुंचा है.
मित्रा ने बताया कि उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज से आपदा प्रबंधन विभाग का दल मानिकचक के लिए रवाना हो चुका है.
एक आधिकारिक बयान में बताया कि साहेबगंज से मानिकचक आते समय झारखंड के एक ऑपरेटर द्वारा संचालित रोरो पोत में कोई मशीनी गड़बड़ी पैदा हो गई, जिसके बाद लॉरियां गंगा में गिर गईं.