पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने आज पत्रकारों को बताया कि सिकंदरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह (Rajesh Kumar Singh) ने शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के बसारिखपुर बड़ी मस्जिद के पास से पन्द्रह-पन्द्रह हजार रुपये के पुरस्कार घोषित आठ अंतर राज्यीय गौ तस्करों शेख फैयाज, टुनटुन, मुन्ना खां, सलीम उर्फ बुलेट, सद्दाम, शेख फिरोज, योगेन्द्र गुप्ता व सुनील गुप्ता के साथ ही राकेश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बसारिखपुर गांव में गत दो जून को एक मकान में सिकन्दरपुर के उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक ने 89 गायों और चार वाहनों की बरामदगी की थी. उन्होंने बताया कि यह सभी गौवंश बिहार ले जाने के लिए मकान में रखे गये थे . गिरफ्तार सभी अपराधी उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहे थे. यह भी पढ़ें : Jharkhand: आश्रय गृह में यौन शोषण के मामले में जांच के आदेश, 40 लड़कियों को दूसरी जगह भेजा गया
गौरतलब है कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने पिछले दिनों कोतवाली प्रभारी विपिन सिंह, उप निरीक्षक लाल बहादुर, मुख्य आरक्षी आशीष यादव, संजय सिंह, रजनीश सिंह व प्रभाकर सिंह एवं आरक्षी रत्नाकर सिंह यादव को लाइन हाजिर कर दिया था .