Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली की अदालत ने साहिल गहलोत को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अधिकारी ने कहा कि निक्की यादव 10 फरवरी को उसके परिवार द्वारा किसी अन्य लड़की के साथ तय की गई शादी के साथ आगे नहीं बढ़ने की गुहार लगा रही थी. हालांकि, गहलोत ने अपने पिता, दो चचेरे भाई और दो दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची और यादव (मृतक) को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

Nikki Yadav Murder Case (Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) की एक अदालत (Court) ने बुधवार को निक्की यादव हत्याकांड (Nikki Yadav Murder Case) के आरोपी साहिल गहलोत (Sahil Gahlot) को 12 दिन की न्यायिक हिरासत ( Judicial Custody) में भेज दिया. मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल (Archana Beniwal) ने गहलोत को न्यायिक हिरासत में भेजा है. रिपोर्ट के अनुसार, द्वारका अदालत की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समीक्षा गुप्ता (Samiksha Gupta) ने सोमवार को पांच सह-आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

गहलोत ने कथित तौर पर 10 फरवरी को कश्मीरी गेट के पास 23 वर्षीय निक्की यादव का गला घोंट दिया था और उसी दिन दूसरी महिला से शादी कर ली थी. सभी आरोपियों को 6 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा. Groom Kills Bride Before Reception: रिसेप्शन के लिए सज संवर रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक हुआ कुछ ऐसा की मातम में बदल गई ख़ुशी

निक्की यादव का शव वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) को दिल्ली के बाहरी इलाके मित्राओं गांव में गहलोत के ढाबे के फ्रिज में मिला था.

गहलोत के पिता वीरेंद्र सिंह, चचेरे भाई नवीन (दिल्ली पुलिस में एक कांस्टेबल) और आशीष एवं दोस्तों लोकेश और अमर पर यादव से छुटकारा पाने की साजिश रचने का आरोप है, ताकि वह दूसरी लड़की के साथ शादी कर सके.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी गहलोत से पुलिस हिरासत के दौरान लंबी पूछताछ की गई और खुलासा किया कि निक्की यादव उसे किसी और से शादी करने से रोकने की कोशिश कर रही थी क्योंकि वे 2020 में अपनी शादी को औपचारिक रूप दे चुके थे.

अधिकारी ने कहा कि निक्की यादव 10 फरवरी को उसके परिवार द्वारा किसी अन्य लड़की के साथ तय की गई शादी के साथ आगे नहीं बढ़ने की गुहार लगा रही थी. हालांकि, गहलोत ने अपने पिता, दो चचेरे भाई और दो दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची और यादव (मृतक) को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

अधिकारी ने कहा, उसने योजना के मुताबकि यादव की हत्या कर दी और उसी दिन अन्य सह-आरोपी व्यक्तियों को इसके बारे में सूचित किया. फिर अलग दिन आरोपी ने दूसरी लड़की से विवाह कर लिया, विवाह समारोह में सह आरोपी भी शामिल हुए थे!

Share Now

\