पश्चिम बंगाल में NIA टीम और CRPF अधिकारियों  पर महिला के साथ बदसलूकी का आरोप, FIR दर्ज
(Photo : X0

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में एक महिला द्वारा राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) की टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. महिला का आरोप है कि अधिकारियों ने उसके और उसके पति के साथ मारपीट की गई.

यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से उसकी महिला शीलभंग की. भूपतिनगर थाने में आईपीसी की धारा 325, 34, 354, 354(बी), 427, 448, 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इससे पहले पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में शनिवार सुबह NIA की टीम पर हमला किया गया था. एनआईए अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के घर पर 2022 में हुए विस्फोट मामले की जांच के लिए पहुंचे थे. तभी उग्र भीड़ ने उनकी कार पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. एनआईए टीम की ओर से मनबेंद्र जाना और अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

एनआईए अधिकारी द्वारा दायर शिकायत के आधार पर, भूपतिनगर पुलिस स्टेशन द्वारा मुख्य आरोपी मोनोब्रोतो जाना, उसके परिवार के सदस्यों और अन्य अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 332, 353, 186, 323, 427, 34 और पीडीपीपी अधिनियम (Prevention of Damage to Public Property Act, 1984) की धारा 3 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. उग्र भीड़ द्वारा पत्थरबाजी के बीच एजेंसी ने मोनोब्रोतो जाना को गिरफ्तार कर लिया है.