NIA Raids Across Punjab: खालिस्तानी पन्नू से जुड़े आतंकी साजिश मामले में NIA का एक्शन, पंजाब में 4 ठिकानों पर छापेमारी

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को पंजाब के चार स्थानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू और उसके प्रतिबंधित संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' (SFJ) से जुड़े आतंकी षड्यंत्र की जांच के सिलसिले में की गई.

Gurpatwant Singh Pannun | X

चंडीगढ़: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को पंजाब के चार स्थानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू और उसके प्रतिबंधित संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' (SFJ) से जुड़े आतंकी षड्यंत्र की जांच के सिलसिले में की गई. NIA की टीमों ने पंजाब के मोगा, बठिंडा के दो स्थानों और मोहाली में छापेमारी की. इन स्थानों पर संदिग्धों से जुड़े सबूत जुटाए गए. NIA ने बताया कि छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई, जो अब जांच के लिए भेजी गई है.

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप, अमेरिकी कोर्ट के समन पर विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब.

यह मामला गुरपतवंत सिंह पन्नू और SFJ के अन्य सदस्यों द्वारा हिंसा भड़काने और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की साजिश से जुड़ा है. NIA ने 17 नवंबर, 2023 को इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120B, 153A, और 506 के तहत केस दर्ज किया था. साथ ही, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 18B और 20 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

एनआईए के बयान में कहा गया है कि मामला पन्नू द्वारा एसएफजे के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कथित तौर पर रची गई साजिश से संबंधित है.

एजेंसी ने एअर इंडिया के यात्रियों को धमकाने वाले वीडियो संदेश जारी करने के लिए 17 नवंबर, 2023 को पन्नू और एसएफजे के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

NIA ने 2019 में पन्नू के खिलाफ पहली बार मामला दर्ज किया था. इसके बाद, 2023 में पन्नू की अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित संपत्तियों को जब्त कर लिया गया. फरवरी 2021 में, NIA की विशेष अदालत ने पन्नू के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था, और नवंबर 2022 में उन्हें अदालत द्वारा "घोषित अपराधी" करार दिया गया.

Share Now

\