UP-दिल्ली में ISIS के नए मॉड्यूल का खुलासा, 16 जगहों पर NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी
राजधानी दिल्ली समेत यूपी के कई इलाकों में आतंकवादी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल 'हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम' का खुलासा हुआ है, जिसके तहत एनआईए के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. इस छापेमारी में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में 16 जगहों पर बुधवार को एनआईए (NIA) ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. यह छापेमारी आतंकवादी संगठन ISIS के संदर्भ में की गई है. राजधानी दिल्ली समेत यूपी के कई इलाकों में आतंकवादी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल 'हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम' (Harkat ul Harb e Islam) का खुलासा हुआ है, जिसके तहत एनआईए के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. इस छापेमारी में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया गया. हालांकि अभी तक हिरासत में लिए गए संदिग्धों की संख्या की कोई पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल के 100 से ज्यादा लोग छापेमारी में शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस को शक है कि आतंकी जाकिर मूसा यूपी के अमरोहा (Amroha) जिले में छिपा हुआ है. मूसा के यूपी में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद एनआईए पुलिस और एटीएस की टीम उसे ढूंढने के लिए संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है. इस सिलसिले में यूपी के कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है.