देश की सुरक्षा को लेकर एक और बड़ा मामला सामने आया है! राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के साथ मिलकर भारतीय नौसेना में जासूसी करने के मामले में एक और आरोपी पर आरोप पत्र दाखिल किया है.
यह मामला RC-02/2023/NIA/HYD के रूप में दर्ज है, जिसमें पाकिस्तानी एजेंटों ने भारतीय नौसेना के जवानों को "शहद में फंसाने" का षड्यंत्र रचा था ताकि रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में गोपनीय जानकारी जुटाई जा सके.
आरोपी अमान सलीम शेख, मुंबई का रहने वाला है, और इस मामले का एक मुख्य आरोपी है. एनआईए ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित NIA स्पेशल कोर्ट में एक पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. इस आरोप पत्र में अमान पर IPC और UA(P) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.
NIA chargesheets one more person in Indian Navy spying case invovling Pakistani intelligence operatives pic.twitter.com/zutG3Y5p4i
— ANI (@ANI) May 17, 2024
एनआईए ने 5 जून 2023 को इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी. जांच में पता चला कि अमान पाकिस्तानी एजेंट उस्मान के लिए काम कर रहा था, और पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों द्वारा दिए गए कार्यों को पूरा करने के लिए, अमान कैरीप्टो चैनलों के जरिए अन्य संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंटों, जैसे मीर बलाज खान, एल्वेन और कुछ अन्य व्यक्तियों से पैसे भी ले रहा था.
एनआईए ने पहले ही 6 नवंबर 2023 को इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया था. यह मामला शुरुआत में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में PS काउंटर इंटेलिजेंस सेल में दर्ज किया गया था. मामले की आगे जांच जारी है.
इस घटना से एक बार फिर देश की सुरक्षा के लिए खतरे का पता चलता है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां भारतीय जवानों को शहद में फंसाने का प्रयास कर रही हैं, जिससे देश की सुरक्षा को खतरा है. एनआईए की जांच से यह मामला समझ में आएगा कि पाकिस्तान भारतीय नौसेना में कैसे जासूसी करने का प्रयास कर रहा है.