Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi News: पीएम किसान योजना की अगली किस्त कब आएगी? जल्द कर ले ये काम, नहीं तो अटक जाएगी राशि
इस योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में हर चार महीने में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं, यानी सालाना 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है. अब तक इस योजना की 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और किसान अब 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi News: केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में हर चार महीने में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं, यानी सालाना 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है. अब तक इस योजना की 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और किसान अब 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
5 New Districts in Ladakh: लद्दाख में बनेगे पांच नए जिले, गृह मंत्री अमित शाह ने की घोषणा.
कब आएगी 18वीं किस्त?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त का पैसा सितंबर या अक्टूबर में ट्रांसफर किया जा सकता है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi News) में यह भी कहा गया है कि यह किस्त नवंबर 2024 में जारी हो सकती है. अभी तक सरकार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
किस्त पाने के लिए जरूरी काम
अगर आप चाहते हैं कि अगली किस्त का पैसा आपके बैंक खाते में समय पर पहुंचे, तो आपको दो काम करने होंगे:
ई-केवाईसी (e-KYC) करवाएं:
यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर e-KYC कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी.
जमीन की रजिस्ट्री:
अगर आपने अभी तक अपनी जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई है, तो इसे जल्द से जल्द पूरा करें. रजिस्ट्री के बिना आपको योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?
- आप अपने नाम की पुष्टि पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं:
- वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- 'Know Your Status' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- 'Get Details' पर क्लिक करें. स्क्रीन पर आपका स्टेटस दिखाई देगा.
जून में जारी हुई थी 17वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की 17वीं किस्त जून 2024 में वाराणसी से जारी की थी, जिसमें देशभर के किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी. यह योजना किसानों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ उनकी कृषि कार्यों में सहायता करती है. PM Kisan Yojana के तहत सरकार ने देश के 12 करोड़ किसानों को लाभान्वित किया है, और यह सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए हैं कि कोई भी पात्र किसान इससे वंचित न रहे. यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ई-केवाईसी और जमीन की रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें.