News18 Exit Polls Results Live News Streaming: Assembly Elections 2021 के एग्जिट पोल के नतीजे नेटवर्क18 पर ऐसे देखें लाइव

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. 29 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के आठवें और अंतिम चरण का चुनाव हुआ. जबकि केंद्र शासित पुडुचेरी समेत अन्य तीन राज्यों के चुनाव पहले ही निपट चुके हैं. मतों की गिनती दो मई को होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

Assembly Elections 2021 Exit Polls Live Streaming on News18: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. 29 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के आठवें और अंतिम चरण का चुनाव हुआ. जबकि केंद्र शासित पुडुचेरी समेत अन्य तीन राज्यों के चुनाव पहले ही निपट चुके हैं. मतों की गिनती दो मई को होगी. हालांकि वोटिंग खत्म होने के बाद अलग-अलग न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. आप नेटवर्क18 (News18 Exit Polls) पर सबसे तेज एग्जिट पोल को लाइव देख सकते हैं. Bengal Election 2021: आठवें चरण में 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव, 283 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

चुनाव आयोग ने टीवी चैनलों और मीडिया संस्थानों से गुरुवार को शाम साढ़े सात बजे से पहले एग्जिट पोल प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाया था. चुनाव आयोग ने इस संबंध में बुधवार को गाइडलाइंस जारी की. आयोग के निर्देश के मुताबिक पश्चिम बंगाल के आखिरी चरण के मतदान होने पर सायं साढ़े सात बजे के बाद ही मीडिया संस्थान एग्जिट पोल प्रसारित कर सकते हैं. आयोग ने कहा है कि निर्धारित समय से पूर्व एग्जिट पोल प्रसारित करने पर कानूनी कार्रवाई होगी.

वहीं, भारतीय निर्वाचन आयोग ने दो मई को मतगणना के मद्देनजर भी अहम निर्देश दिए हैं. कहा है कि प्रत्याशी और उनके समर्थक जुलूस नहीं निकाल सकते हैं. जबकि मतगणना स्थल के आसपास भीड़ नहीं एकत्र होगी. प्रत्यासी और उनके एजेंट के पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट होने पर ही मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश कर पाएंगे.

यहां देखें News18 India एग्जिट पोल लाइव-

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में जबकि असम में 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न हुआ. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में छह अप्रैल को मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक चार राज्यों व केंद्र शासित पुडुचेरी को मिलाकर कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ और इस दौरान कुल 18.68 करोड़ मतदाता 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर वोटिंग के पात्र थे.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल, पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान हुआ. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां सात चरणों में मतदान संपन्न हुआ था. पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पिछले 10 सालों से सत्ता में है. इस बार बीजेपी और अन्य विपक्षी दल उसे चुनौती दे रहे हैं. बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है. पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 211 सीटों पर विजय हासिल हुई थी जबिक बीजेपी को महज तीन सीटों से संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस को इस चुनाव में 44 सीटें और माकपा को 26 सीटें मिली थी. पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं.

असम 

इसी प्रकार असम में पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान खत्म हुआ. असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं. असम विधानसभा का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है.

इस बार असम में बीजेपी को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है. वहां उसका सामना कांग्रेस और एआईयूडीएफ के गठबंधन से है. बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 10 सालों के कांग्रेस शासन का अंत करते हुए पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सत्ता हासिल की थी.

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 60, उसके सहयोगियों असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को क्रमश 14 और 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस को 26 सीटों पर जीत मिली थी जबकि सांसद बदरूदृदीन अजमल के नेतृत्व वाले एआईयूडीएफ को 13 सीटें मिली थी. बीजेपी ने तत्कालीन सांसद सर्वानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाया था.

तमिलनाडु 

तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं और इसका कार्यकाल 24 मई को पूरा हो रहा है. केरल में विधानसभा की 140 सीटें है और यहां विधानसभा का कार्यकाल एक जून को पूरा हो रहा है. पुडुचेरी में 30 सीटों के लिए चुनाव होगा और यहां विधानसभा का कार्यकाल आठ जून को पूरा हो रहा है.

तमिलनाडु में पिछले 10 सालों से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नद्रमुक) का शासन है. राज्य की जनता ने वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता को दोबारा गद्दी सौंपी थी. इस चुनाव में अन्नाद्रमुक को 135 सीटों पर विजय हासिल हुई थी जबकि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) 88 सीटों पर सिमट गई थी. कांग्रेस को आठ सीटें मिली थी जबकि बीजेपी का खाता भी नहीं खुल सका था. इस बार के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक और बीजेपी का गठबंधन हुआ है और उसका मुकाबला द्रमुक और कांग्रेस गठबंधन से होगा.

केरल 

केरल में फिलहाल वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सरकार है. उसका मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे से है. पिछले विधानसभा चुनाव में माकपा को 58 सीटों पर जबकि उसकी सहयोगी भाकपा को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस को 22 सीटें और आईयूएमएल को 18 सीटों पर विजय हासिल हुई थी. वहीं बीजेपी को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था.

पुडुचेरी 

वर्ष 2016 के चुनाव के बाद पुडुचेरी में वी नारायणसामी के नेतृत्व में कांग्रेस और द्रमुक गठबंधन की सरकार बनी थी और वी नारायणसामी राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. इसी साल विधायकों के इस्तीफे के बाद यह सरकार अल्पमत में आ गई थी और इसके बाद मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. पुडुचेरी में विधानसभा की 30 सीटें हैं.

Share Now

Tags

Amit Shah Assam Assam Assembly Elections 2021 Assam election 2021 Assam Election Exit Poll 2021 Assam Exit Poll 2021 Assembly Election 2021 Predictions Assembly Elections Assembly Elections 2021 Assembly Elections Exit Poll 2021 Elections 2021 Exit Poll EXIT POLL 2021 Exit Poll 2021 Assembly Elections Exit Poll 2021 Results Exit Poll of Assam 2021 Exit Poll of Kerala 2021 Exit Poll of Puducherry 2021 Exit Poll of Tamil Nadu 2021 Exit Poll of West Bengal 2021 Exit Poll Results 2021 Exit polls Exit Polls 2021 Kerala kerala Assembly Elections 2021 Kerala Election 2021 Kerala Election Exit Poll 2021 Kerala Exit Poll 2021 Mamata Banerjee Nandigram News18 EXIT POLL News18 POLL 2021 Puducherry Puducherry Assembly Elections 2021 Puducherry Election 2021 Puducherry Election Exit Poll 2021 Puducherry Exit Poll 2021 Suvendu Adhikari Tamil Nadu Tamil Nadu Assembly Elections 2021 Tamil Nadu Election 2021 Tamil Nadu Election Exit Poll 2021 Tamil Nadu Exit Poll 2021 West Bengal West Bengal Assembly Elections 2021 West Bengal Election 2021 West Bengal Election Exit Poll 2021 West Bengal Exit Poll 2021 अमित शाह असम असम विधानसभा चुनाव 2021 एग्जिट पोल एग्जिट पोल 2021 केरल चुनाव 2021 तमिलनाडु नंदीग्राम नेटवर्क18 एग्जिट पोल नेटवर्क18 एग्जिट पोल 2020 पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पुडुचेरी ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव विधानसभा चुनाव 2021 शुभेंदु अधिकारी

\