Fact Check: अहमदाबाद विमान दुर्घटना के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो साल 2023 हुए नेपाल प्लेन क्रैश का है, देखें पोस्ट
वायरल वीडियो नेपाल हादसे का है (Photo: X|@PIBFactCheck)

अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश का फुटेज होने का झूठा दावा किया जा रहा है. इस वीडियो में एक कमर्शियल एयरलाइनर के साथ हुई भीषण दुर्घटना को दिखाया गया है और इसे ऐसे कैप्शन के साथ खूब शेयर किया जा रहा है, जिससे लगता है कि यह एयर इंडिया की दुर्घटना है. प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक के अनुसार, वायरल वीडियो अहमदाबाद विमान दुर्घटना का नहीं है. इसके बजाय, यह फुटेज जनवरी 2023 में नेपाल में हुई विमान दुर्घटना का है. "वीडियो जनवरी 2023 में नेपाल में हुई विमान दुर्घटना का है. गलत सूचना साझा न करें. केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें," PIB ने अपने सत्यापित X हैंडल के माध्यम से स्पष्ट किया. यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash: एयर इंडिया प्लेन क्रैश होने से पहले फ्लाइट में सवार ब्रिटिश यात्रियों का आखिरी वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि अहमदाबाद दुर्घटना में एयर इंडिया की उड़ान AI171, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर शामिल थी, जो लंदन गैटविक जा रही थी, जो उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अहमदाबाद दुर्घटना के आधिकारिक विवरण अभी भी सामने आ रहे हैं और इन्हें केवल सत्यापित सरकारी या एयरलाइन स्रोतों पार ही विश्वास किया जाना चाहिए.

वायरल फर्जी वीडियो

आम जनता को सलाह दी गई है कि वे ऐसे संवेदनशील समय में असत्यापित या भ्रामक सामग्री फैलाने से बचें. पुरानी या असंबंधित फुटेज साझा करने से न केवल दहशत फैलती है, बल्कि वास्तविक त्रासदी से प्रभावित पीड़ितों और परिवारों का भी अनादर होता है.