New Year Celebration Ban: नए साल के जश्न पर कोरोना ने फेरा पानी, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु में नहीं होगा सेलिब्रेशन

नए साल के जश्न पर एक बार फिर कोरोना ने ग्रहण लगा दिया है. देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नए वेरिएंट Omicron के खतरे के बीच कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों सहित अधिकांश शहरों में नए साल के जश्न पर लगभग पूरी तरह से पाबंदियां लागू रहेंगी.

कोरोना (Photo Credits: ANI/File Photo)

नए साल के जश्न पर एक बार फिर कोरोना (COVID-19) ने ग्रहण लगा दिया है. देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नए वेरिएंट Omicron के खतरे के बीच कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों सहित अधिकांश शहरों में नए साल के जश्न पर लगभग पूरी तरह से पाबंदियां लागू रहेंगी. ऐसे में कोरोना ने एक बार फिर नए साल के जश्न पर पानी फेर दिया है. कोराना संक्रमण के खतरे के साथ ही नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है. देश में नए वेरिएंट के मामले 800 के करीब पहुंच गए हैं. Mumbai में बढ़ेगी बंदिशें! भीड़ को रोकने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट और शादी जैसे कार्यक्रमों पर लग सकता है प्रतिबंध, उद्धव सरकार ने दिए संकेत.

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है इसके साथ ही COVID-19 के प्रसार रोकने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अधिकांश राज्यों में नई पाबंदियों का ऐलान किया गया है. यहां जानिए चलिए जानते हैं दिल्ली एनसीआर में कहा पाबंदी लगाई गई है.

दिल्ली

मुंबई

बेंगलुरु

चेन्नई

सावधानी बरतें

कोरोना के नए और पुराने हर तरह के वेरिएंट से बचने के लिए कोरोना उपयुक्त व्यहार का पालन करें. नए साल का जश्न घर पर ही परिवार के साथ मनाएं. बाहर जाते समय तमाम तरह की सावधानियां बरतें. मास्क अवश्य लगाएं और सही तरीके से लगाएं. अगर आपने अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली हैं तो जल्द से जल्द यह काम करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. घर, ऑफिस और अन्य जगहों पर अधिकतम वेंटिलेशन बनाए रखें.

Share Now

\