Mahadev Betting App Case: महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले में नया मोड़ आ गया है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाने वाला शख्स अब अपने बयान से पलट गया है. असीम दास का दावा है कि उसने किसी राजनेताओं को कोई नकदी नहीं पहुंचाई है. उसे फंसाया गया है.
प्रवर्तन निदेशालय ED ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण से चार दिन पहले 3 नवंबर को असीम दास नाम के शख्स को 5 करोड़ रुपये से अधिक नकदी के साथ गिरफ्तार किया था. ED ने कहा कि महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटरों ने बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए थे.
चुनाव के बाद दास ने ऐसे किसी भी आरोपों से इनकार कर दिया है. जेल से ED के निदेशक को लिखे लेटर में दास ने कहा कि “उसे फंसाया जा रहा है. अधिकारियों ने उसे अंग्रेजी में लिखे एक बयान पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया, जबकि वह अंग्रेजी नहीं समझता है.”
An alleged courier arrested by ED in the Mahadev betting app case submitted before a special court here that he had been framed up as part of a conspiracy and he had never delivered cash to politicians.
Click on the 🔗 to know more:https://t.co/v5cY6tcVeO#ABPLive… pic.twitter.com/VEWwDaqFUe
— ABP LIVE (@abplive) November 25, 2023