New Income Tax Bill 2025: संसद में कब पेश होगा 'नया इनकम टैक्स बिल', और क्या होंगे बदलाव? यहां जानें सबकुछ

केंद्र सरकार जल्द ही संसद में नया इनकम टैक्स बिल पेश करने वाली है, जिसका मकसद 1961 के मौजूदा इनकम टैक्स कानून को सरल और आधुनिक बनाना है. मौजूदा कानून में 298 सेक्शन हैं.

New Income Tax Bill 2025: केंद्र सरकार जल्द ही संसद में नया इनकम टैक्स बिल पेश करने वाली है, जिसका मकसद 1961 के मौजूदा इनकम टैक्स कानून को सरल और आधुनिक बनाना है. मौजूदा कानून में 298 सेक्शन हैं, जिनमें हर साल बजट के जरिए कई बदलाव होते रहे हैं. यही कारण है कि इसे नए सिरे से तैयार करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 के बजट भाषण में इस बिल की घोषणा की थी.

उन्होंने कहा था कि सरकार टैक्स सिस्टम को सरल बनाने और टैक्सपेयर्स के लिए इसे अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए सरकार ने आम जनता से भी सुझाव मांगे थे ताकि सभी की राय को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया जा सके.

ये भी पढें: New Income Tax Bill 2025: बजट में बड़ा ऐलान! अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल, बड़े बदलाव की तैयारी

नए आयकर विधेयक 2025 का मकसद

नए इनकम टैक्स बिल में संभावित बदलाव

नए इनकम टैक्स बिल के फायदे?

कब आएगा नया इनकम टैक्स बिल?

संभावना है कि सरकार इसे शुक्रवार, 7 फरवरी 2025 को संसद में पेश करेगी. इससे देश में टैक्स सिस्टम को लेकर बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. अब देखना होगा कि यह नया कानून किस तरह से आम जनता और व्यवसायों के लिए फायदेमंद साबित होता है.

Share Now

\