दिवाली तक लागू होंगे नए GST सुधार, रोज़मर्रा के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान तक होंगे सस्ते
दिवाली से पहले मोदी सरकार बड़ा जीएसटी सुधार लागू करने जा रही है, जिसमें 12% और 28% वाले स्लैब हटाकर सामान को 5% और 18% टैक्स स्लैब में लाने का प्रस्ताव है.
इस साल दिवाली से पहले केंद्र सरकार बड़ा टैक्स सुधार करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घोषणा की थी कि देश में नया जीएसटी (GST) स्ट्रक्चर लागू किया जाएगा. इस सुधार से उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिलेगी और टैक्स प्रणाली पहले से ज्यादा सरल और पारदर्शी बन जाएगी.
नया जीएसटी स्ट्रक्चर
अभी तक जीएसटी की दरें चार स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% में बंटी हुई हैं, लेकिन नए प्रस्ताव के तहत इसमें बड़ा बदलाव होगा. अब 5% टैक्स केवल ज़रूरी सामान पर लगाया जाएगा, जबकि 18% टैक्स स्टैंडर्ड (Standard) सामान और सेवाओं पर लागू होगा. वहीं, 40% टैक्स महंगे और गैर-ज़रूरी सामान जैसे लग्ज़री आइटम और तंबाकू, शराब जैसी हानिकारक वस्तुओं पर लगाया जाएगा. इसका मतलब यह है, कि 12% और 28% वाले स्लैब पूरी तरह खत्म हो जाएंगे और ज़्यादातर सामान अब या तो 5% या फिर 18% वाले टैक्स स्लैब में आ जाएंगे.
क्या-क्या होगा सस्ता?
रोज़मर्रा के सामान
रोज़मर्रा के इस्तेमाल होने वाले कई सामान, जिन पर अभी 12% जीएसटी लगता है, नए प्रस्ताव के तहत सस्ते हो जाएंगे क्योंकि इन्हें 5% टैक्स स्लैब में लाने की योजना है. इनमें मिल्क पाउडर, नूडल्स, तेल और वसा, चीनी, जैम, शहद, चॉकलेट, कन्फेक्शनरी, प्रोसेस्ड फूड, दवाइयाँ, चश्मा, फुटवियर और मोमबत्तियाँ शामिल हैं. इससे आम लोगों के घर का खर्च कम होगा और सीधे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.
महंगे सामान
महंगे और टिकाऊ सामान, जिन पर अभी 28% जीएसटी लगता है, उन्हें घटाकर 18% टैक्स स्लैब में लाने का प्रस्ताव है. इसमें मिनरल वाटर, सॉफ्ट ड्रिंक्स, फ्रूट और वेजिटेबल जूस, एसी (AC), डिशवॉशर, एलईडी/एलसीडी टीवी (LED/LCD TV), मोटर वाहन, मोटरसाइकिल और टायर शामिल हैं. इस बदलाव से इन वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी और आम लोगों के लिए इन्हें खरीदना आसान हो जाएगा.
मध्यम वर्ग को बड़ी राहत
रिपोर्ट के अनुसार, रोज़मर्रा की ज़रूरत वाली चीज़ों के सस्ते होने से सीधे तौर पर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स और गाड़ियाँ जैसे टिकाऊ सामान, जिनकी कीमतें लंबे समय से ऊँची चल रही थीं, अब सस्ते होने पर उनकी मांग और बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
महंगाई पर असर
विशेषज्ञों का कहना है, कि इस टैक्स सुधार से महंगाई पर लगाम लग सकती है. ज़रूरी सामान सस्ता होने से आम लोगों की जेब पर बोझ कम होगा और टिकाऊ वस्तुओं के दाम घटने से बाज़ार में खरीदारी बढ़ेगी.
कुल मिलाकर, दिवाली तक लागू होने वाले ये नए जीएसटी सुधार आम उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर साबित होंगे. इससे न सिर्फ़ घर-घर का बजट हल्का होगा, बल्कि उद्योग और बाज़ार को भी नई रफ़्तार मिलेगी.