1 फरवरी से लागू होंगे DTH के नए नियम, TRAI की मदद से फटाफट ऐसे चुने अपना पसंदीदा चैनल
देशभर में कल से यानि 1 फरवरी से TV देखने का अनुभव बदल रहा है. इसके साथ ही होगी नई कीमतें और नए तरीके. इसके लिए यूजर्स के पास कंपनियां मैसेज भेज रही हैं. इसलिए अगर आपने अब तक नए नियमों के तहत सबक्रिप्शन नहीं किया है तो कल से आपके मनपसंदीदा चैनल बंद हो सकते है.
मुंबई: देशभर में कल से यानि 1 फरवरी से TV देखने का अनुभव बदल रहा है. इसके साथ ही होगी नई कीमतें और नए तरीके. इसके लिए यूजर्स के पास कंपनियां मैसेज भेज रही हैं. इसलिए अगर आपने अब तक नए नियमों के तहत सबक्रिप्शन नहीं किया है तो कल से आपके मनपसंदीदा चैनल बंद हो सकते है.
नए नियम के तहत ग्राहकों को सिर्फ अपनी पसंद के चैनल का भुगतान करने का विकल्प दिया गया है. ट्राई ने कहा कि यदि ग्राहकों की इच्छा हो तो डीटीएच कंपनियां पहले से बेचे गए लंबी अवधि के मौजूदा चैनल पैक को उनकी मियाद पूरी होने तक जारी रख सकती है. ट्राई ने स्पष्ट किया कि मौजूदा समय में लंबी अवधि का चैनल पैक खरीद चुके डीटीएच ग्राहक यदि चाहें तो बीच में ही नयी व्यवस्था के तहत अपने पसंद के चैनलों का चुनाव कर सकते हैं और बाकी की बची धनराशि का डीटीएच कंपनी समायोजन कर सकती है. नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए आप ट्राई की वेबसाइट से टीवी चैनल्स की कीमतों के बारे में जान सकते हैं.
ऐसे चुने अपने पसंद के चैनल-
- सबसे पहले ये लिंक पर जाएं- https://channel.trai.gov.in/index.html
- इसके बाद नीचे की तरफ दिख रहे Get Started पर क्लिक करें
- यहां आपसे कुछ जानकारियां पूछे जाएंगे. जिसे भरकर आप Next बटन पर क्लिक करे.
- यूजर से उनका नाम, राज्य, भाषा, क्वालिटी आदि जैसी जानकारी पूछी गई है. जो कि वैकल्पिक है.
- ये है पूरी लिस्ट- क्लिक करें
आपको बता दें कि ट्राई ने उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए 130 रुपए में 100 फ्री टू एयर चैनल दिखाने का निर्देश दिया है. इन 100 चैनलों में 26 चैनल दूरदर्शन के होंगे. इसके अलावा उपभोक्ता अपनी पसंद के कोई भी 74 फ्री टू एयर चैनल सिलेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा मनपसंद के चैनल देखने के लिए 10 पैसे से लेकर 19 रुपए तक प्रति चैनल अलग से भुगतान करना होगा.