New COVID Variant in India: भारत के 10 राज्यों में नए वेरिएंट BA.2.75 के 69 केस, इजरायल के वैज्ञानिक ने किया अलर्ट

इजरायली वैज्ञानिक डॉक्टर Shay Fleishon ने दावा किया है कि भारत के 10 राज्यों में कोरोनावायरस का सब-वैरिएंट BA.2.75 मिला है.

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

नई दिल्ली: देश में कोरोना (COVID-19) के मामले एक बार फिर टेंशन बढ़ा रहे हैं. तमाम राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा जारी है. इस बीच इजरायल के वैज्ञानिक ने चिंता बढ़ाने वाली बात कही है. इजरायली वैज्ञानिक डॉक्टर Shay Fleishon ने दावा किया है कि भारत के 10 राज्यों में कोरोनावायरस का सब-वैरिएंट BA.2.75 मिला है. COVID-19: सभी लोगों पर समान रूप से प्रभावी हैं कोविड-19 रोधी टीके, दुबले, मोटे लोगों को जोखिम अधिक. 

डॉक्टर Shay Fleishon इजरायल के शीबा मेडिकल सेंटर में मौजूद सेंटर वायरोलॉजी लैब में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि 2 जुलाई तक BA.2.75 के 85 सीक्वेंस अपलोड किये गए हैं. इनमें से ज्यादा भारत (10 राज्य) से हैं. बाकी सात अन्य देशों से हैं. इजरायल वैज्ञानिक के दावे ने एक बार फिर भारत की टेंशन बढ़ा दी है. BA.2.75 भारत के लिए चिंता का नया कारण बन सकता है, हालांकि फिलहाल ट्रांसमिशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

BA.2.75 बढ़ा सकता है चिंता 

Shay Fleishon के मुताबिक, 2 जुलाई तक भारत में कोविड के नए सबटाइप के 69 केस मिले थे. इसमें सबसे अधिक 27 के महाराष्ट्र से सामने आए. इसके बाद 13 पश्चिम बंगाल, 10 कर्नाटक, 6 हरियाणा, 5 मध्य प्रदेश, 3 हिमाचल प्रदेश, 2 तेलंगाना और एक-एक दिल्ली और जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए.

Shay Fleishon ने BA.2.75 को सेकेंड जेनरेशन वैरिएंट बताया है. भारत के अलावा सात और देश हैं जहां नया कोविड वेरिएंट मिला है. Shay Fleishon ने अपने ट्वीट में लिखा कि BA.2.75 क्या आने वाले वक्त में दुनियाभर में फैल जाएगा यह इतनी जल्दी सामने नहीं आ सकता. लेकिन BA.2.75 चिंता पैदा करने वाला जरूर है.

Share Now

\