COVID-19: फिर डराने लगा कोरोना! सिंगापुर में नई लहर से कोहराम, मास्क पहनने की सलाह
Representational Image Pixabay

COVID-19: सिंगापुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने दुनिया के दूसरे देशों में भी डर पैदा करना शुरू कर दिया है. सिंगापुर में COVID-19 की एक नई लहर देखी जा रही है. बताया जा रहा है, कि अधिकारियों ने 5 से 11 मई तक 25,900 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने शनिवार ( 18 मई ) को फिर से मास्क पहनने की सलाह दी है. साथ ही कहा जा रहा है, कि कोरोना महामारी के रोजाना आने वाले मामले 181 से बढ़कर लगभग 250 हो गए हैं. सऊदी अरब में फिर फैला जानलेवा MERS-CoV वायरस, एक मरीज की मौत, WHO ने दी चेतावनी.

ओंग ने कहा, "हम लहर के शुरुआती हिस्से में हैं जहां यह लगातार बढ़ रही है." द स्ट्रेट्स टाइम्स ने मंत्री ओंग ये के हवाले से कहा, "हम एक नई लहर की शुरुआत देख रहे हैं, जहां यह लगातार बढ़ रही है. इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि अगले दो से चार सप्ताह में लहर अपने चरम पर पहुंच सकती है. इसका मतलब साफ है कि जून के मध्य और अंत के बीच सिंगापुर में एक नई लहर देखने को मिलेगी.'

सिंगापुर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने अन्य देशों में भी टेंशन बढ़ा दी है और यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यह कोरोना की एक और नई लहर की वापसी है, क्या फिर कोरोना से दुनिया में हाहाकार मचने वाला है.

हर दिन अस्पतालों में आ रहे 250 मरीज

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय (MOH) ने कहा कि 5 से 11 मई के सप्ताह में COVID-19 मामलों की अनुमानित संख्या पिछले सप्ताह के 13,700 मामलों की तुलना में बढ़कर 25,900 हो गई. औसत दैनिक कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होने की संख्या एक सप्ताह पहले के 181 से बढ़कर लगभग 250 हो गई.

मंत्रालय ने कहा कि बिस्तर की क्षमता को बचाने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं. सार्वजनिक अस्पतालों को अपने गैर-जरूरी वैकल्पिक सर्जरी के मामलों को कम करने और उपयुक्त रोगियों को संक्रमणकालीन देखभाल सुविधाओं में स्थानांतरित करने को कहा गया है. साथ ही हल्के फुल्के बीमार व्यक्ति की घर पर देखभाल करने को कहा है.