Coronavirus New Strain: भारत में धीरे-धीरे पैर पसार रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, 20 लोगों में मिले लक्षण
कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन (SARS-CoV-2) अब भारत में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब तक यूनाइटेड किंगडम से लौटे 20 यात्रियों में नया स्ट्रेन पाया गया है. इससे पहले 6 लोगों में नया स्ट्रेन पाया गया था. लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर 20 हो गई है. नया स्ट्रेन की जांच के लिए अब तक कुल 107 लोगों की सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें 20 लोगों की रिपोर्ट सामने आई है. कोरोना के नया स्ट्रेन पाए जाने के बाद इन सभी को हैल्थ केयर में आइसोलेशन में अलग रखा गया है. इसके अलावा इनके संपर्क में आए हुए लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का लक्ष्ण छोटे बच्चों में भी पाया जा रहा है. यूपी में दो साल की बच्ची के अंदर भी मंगलवार को कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला था. लेकिन बच्ची के मां और पिता में इसका कोई लक्षण नहीं था.
नई दिल्ली:- कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन (SARS-CoV-2) अब भारत में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब तक यूनाइटेड किंगडम से लौटे 20 यात्रियों में नया स्ट्रेन पाया गया है. इससे पहले 6 लोगों में नया स्ट्रेन पाया गया था. लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर 20 हो गई है. नया स्ट्रेन की जांच के लिए अब तक कुल 107 लोगों की सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें 20 लोगों की रिपोर्ट सामने आई है. कोरोना के नया स्ट्रेन पाए जाने के बाद इन सभी को हैल्थ केयर में आइसोलेशन में अलग रखा गया है. इसके अलावा इनके संपर्क में आए हुए लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का लक्ष्ण छोटे बच्चों में भी पाया जा रहा है. यूपी में दो साल की बच्ची के अंदर भी मंगलवार को कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला था. लेकिन बच्ची के मां और पिता में इसका कोई लक्षण नहीं था.
बता दें कि इंग्लैंड में कोरोना का नया स्वरूप सामने आने के बाद दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी चिंताएं बढ़ गई हैं. यही कारण है कि इंग्लैड से आए लोगों पर नजर रखी जा रही है. ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस (Corona virus) का खतरनाक रूप ले चुका है. इसके चलते कई देशों ने ब्रिटेन के लिए जाने वाली फ्लाइटों पर रोक लगा दी है. वहीं भारत में भी फ्लाइटों को बंद कर दिया है. वहीं इस बैन को और भी आगे बढ़ाया जा सकता है. सरकार इसपर विचार कर रही है. आंध्र प्रदेश में ब्रिटेन से आयी महिला कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित.
गौरतलब हो कि भारत से पहले ब्रिटेन में मिला वायरस का नया स्ट्रेन डेनमार्क, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी पाया गया है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का कारण हाहाकार मचा हुआ है. ब्रिटेन ने अपनी रेल सेवाओं (railway services) की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है.