नयी दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके जाफराबाद का दौरा करने के बाद कहा कि हालात शांतिपूर्ण हैं, लेकिन तनाव बरकरार है. उन्होंने इलाके में महिलाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए इलाके का दौरा किया. रेखा ने कहा कि वह शनिवार को एक बार फिर हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करेंगी क्योंकि पुलिस द्वारा जुमे की नमाज के लिए सुरक्षा देने में व्यस्त रहने के कारण वह महिलाओं से नहीं सही तरीके से नहीं मिल सकीं. उन्होंने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा, ‘‘हम कुछ ही महिलाओं से मिल पाए, लेकिन हम जिस तरह से मुलाकात करना चाहते थे वैसे नहीं हो पाया. हालात शांतिपूर्ण हैं, लेकिन तनाव बरकरार है.’’
महिला आयोग की प्रमुख ने कहा कि पुलिस की ओर से उपलब्ध कराए गए डेटा को देखने के बाद पता चला कि तीन महिलाएं घायल हुई हैं. रेखा ने कहा, ‘‘पुलिस ने बलात्कार या छेड़छाड़ का कोई मामला दर्ज नहीं किया है.’’ राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की एक टीम शुक्रवार को जाफराबाद जाएगी. एक सदस्य के मुताबिक यह टीम उत्तर पूर्व दिल्ली में हुई हालिया हिंसा के दौरान महिलाओं पर हुए किसी तरह के हमले के मामले को देखेगी. इस टीम में आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा भी शामिल होंगी. यह भी पढ़ें: जाफराबाद हिंसा: गृहमंत्री शाह अमित शाह ने दिल्ली में बुलाई आपात बैठक
उत्तरपूर्व दिल्ली में चार दिन पहले शुरू हुई सांप्रदायिक झड़पों में कम से कम 38 लोगों की मौत हुई और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. नये नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा अनियंत्रित हो गई थी. इस हिंसा से प्रभावित इलाकों में जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग की एक सदस्य ने बताया कि शर्मा और दो अन्य सदस्य जाफराबाद जाएंगी और यह जानने का प्रयास करेंगी कि पिछले चार दिनों में हुई हिंसा में किसी महिला पर हमला तो नहीं हुआ या महिलाओं की आपबीती सुनेंगी.