मुंबई में भारी बारिश, NCP प्रवक्ता नवाब मलिक के घर में घुसा पानी, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
मुंबई में पिछले पांच दिन से हो रही तेज बारिश से मुंबई में हाहाकार मचा हुआ है. इस तेज बारिश को लेकर ही खबर है कि एनसीपी प्रवक्तानवाब मालिक के घर में पानी घुस गया है. जिसे वे सोशल मीडिया पर अपने उस तस्वीर को शेयर किया है.
मुंबई में पिछले पांच दिन से हो रही तेज बारिश से मुंबई में हाहाकार मचा हुआ है. जिस तरफ देखो पानी ही पानी नजर आ रहा है. मुंबई की लोकल ट्रेन (Mumbai Local) हो या फिर बेस्ट की बस (Best Bus) या फिर हवाई यातायात सभी को प्रभावित करके रख दिया है. इस तेज बारिश का पानी लोगों के घरों में गुस गया है. इस बीच मुंबई की इसी बारिश को लेकर एक जो खबर है. यह है कि एनसीपी प्रवक्ता (NCP) नवाब मालिक (Nawab Malik) के घर में पानी घुस गया है. जिसे वे सोशल मीडिया पर ट्विट करके उस तस्वीर को शेयर किया है.
एनसीपी नेता नवाब मलिक मुंबई के कुर्ला इलाके में रहते है. मुंबई में भारी बारिश से उनके घर में घुसे पानी को लेकर जो फोटो शेयर किया है. उस फोटो में देखा जा रहा है कि पानी उनके घर और किचन में घुस गया है. जो करीब घुटने तक पहुंच चुका है. उस पानी के बीच नवाब मलिक घर से बाहर निकलने को लेकर जद्दो जेहद कर रहे है. या फिर घर के सामान को कैसे सुरक्षित बचाया जाय इसके बारे में सोच रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस फोटो को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने बीएमसी के प्रति धन्यवाद लिखा है. यह भी पढ़े: मुंबई: अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं, अगले कुछ घंटों में हो सकती है जबरदस्त बारिश, अलर्ट अब भी जारी
एनसीपी प्रवक्ता अपने घर में घुसे पानी को लेकर एक फोटो शेयर करने के बाद एक दूसरा फोटो भी शेयर किया है. जिस फोट में उनका पूरा किचन और रूप दिख रहा है. फोटो में दिख रहा है की घर और किचन में पानी लहर रहा है. घर में रखे सामान किसी तरफ से कहीं ऊपर रखा गया है ताकि सामान ना भीगे.
बात दें कि मायानगरी मुंबई में पिछले पांच दिन से रुक- रुक कर तेज बारिश हो रही है. इस बारिश से मुंबई और पुणे समेत दोनों शहरों को मिलकर अब तक करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बारिश से सबसे बड़ा हादसा कोई हुआ है तो वह मुंबई का मालाड इलाक जहां एक दीवार गिरने से18 लोगो की जान चली गई.