NCP नेता  प्रफुल पटेल का बड़ा बयान, कहा- अगर ऐसा हुआ तो हम कुछ सोचेंगे
एनसीपी नेता प्रफुल पटेल (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच अभी भी खींचतान जारी है. शिवसेना जहां अभी भी 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी हुई है. वहीं बीजेपी ने मुंबई में बुधवार को एक बैठक के दौरान देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को विधायक दल का नेता चुन लिया है. सरकार बनाने को लेकर शिवसेना-बीजेपी (Shivsena-BJP) के इसी खींचतान के बीच ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता प्रफुल पटेल का एक बयान आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष में बैठने के लिए जनादेश मिला है. अगर हालत बदलते हैं तो हम जरूर देखेंगे.

दरअसल महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर शिवसेना-बीजेपी के बीच चुनाव परिणाम के नतीजे आने के बाद से ही खींचतान शुरू है. जहां शिवसेना का कहना है कि लोकसभा चुनाव के समय शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और अमित शाह के बीच 50- 50 के फार्मूले पर बात हुई थी. दोनों नेताओं के बीच हुए बातचीत के तहत महाराष्ट्र में शिवसेना को ढाई- ढाई साल के लिए सीएम का पद चाहिए. जो बीजेपी शिवसेना की इस बात को मानने को तैयार नहीं है. बीजेपी की तरफ से तो देवेंद्र फडणवीस तो यहां तक कहा कि दूसरी बार भी वे ही मुख्यमंत्री बनेगें. सीएम पद को लेकर दोनों पार्टियों के बीच मचे इसी खींचतान को लेकर एनसीपी नेता प्रफुल पटेल का यह बयान आया है. यह भी पढ़े: शिवसेना के 45 विधायक बीजेपी के साथ महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बनने के इच्छुक: संजय काकडे

बता दें कि शिवसेना- बीजेपी गठबंधन के तहत एक साथ मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ी. जिसमें बीजेपी 105 सीटें तो शिवसेना को 56 सीटें मिली. गठबंधन के तहत बीजेपी-शिवसेना को सरकार बनाने के लिए पूरा बहुमत प्राप्त है. लेकिन शिवसेना द्वारा ढाई साल के लिए सीएम पद की मांग को लेकर बीजेपी को सरकार बनाने में अड़चन आ रही हैं. वहीं बात करे एनसीपीऔर कांग्रेस की तो दोनों पार्टियों ने भी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी एनसीपी को जहां 54 सीटें मिली वहीं कांग्रेस को 44 सीटें मिली है.