मुंबई में NCB को मिली बड़ी कामयाबी, एमडी ड्रग्स के साथ 3 ड्रग पैडलर्स को किया गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सिंथेटिक ड्रग मेफ्रेडोन यानी एमडी रखने के आरोप में तीन ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

ड्रग्स/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

मुंबई, 1 जनवरी: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सिंथेटिक ड्रग मेफ्रेडोन यानी एमडी रखने के आरोप में तीन ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Samir Wankhede) ने आईएएनएस को बताया, हमने गुरुवार रात अंधेरी (Andheri) और कुर्ला (Kurla) इलाके में छापे के दौरान सिंथेटिक ड्रग्स के साथ तीन पैडलर्स को दबोचा. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़े: Drugs Case: करण जौहर ट्विटर पर हुए ट्रोल, ड्रग्स केस में मिले समन के बाद लोगों ने कहा- अब कॉफी विद NCB खेलना!

पिछले कुछ महीनों में एनसीबी ने देश के कई हिस्सों में ड्रग्स पैडलर्स पर अपना शिकंजा कसा है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में एनसीबी ड्रग्स से जुड़े दो मामलों की भी जांच कर रही है. एनसीबी ने ड्रग्स संबंधी अपनी जांच के तहत पिछले कुछ महीनों में कई शीर्ष अभिनेताओं से पूछताछ की है.

Share Now

\