छत्तीसगढ़ और बिहार में नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर समेत कई गाड़ियों को फूंका
वहीं इससे पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाडा जिले में नक्सलियों ने छह वाहनों और सड़क निर्माण उपकरणों को आग लगा दिया था. मरदून थाना क्षेत्र के मेलावाही गांव के पास सड़क निर्माण का काम चल रहा था
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव अभी बाकी है. लेकिन उससे पहले बिहार (Bihar) के गया स्थित बाराचट्टी ( Barachatti ) में सड़क निर्माण में लगी मशीनों को नक्सलियों ने आग लगा दिया. इसके साथ जमकर उत्पात भी मचाया है. इस दौरान नक्सलियों पोकलेन मशीन, ट्रैक्टर को आग लगा दी. वहीं इस घटना के बाद शामिल नक्सलियों (Maoist) की गिफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. नक्सलियों ने उक्त एजेंसी से लेवी के तौर पर मोटी रकम की मांग की थी. रकम नहीं मिलने पर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.
वहीं इससे पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाडा जिले में नक्सलियों ने छह वाहनों और सड़क निर्माण उपकरणों को आग लगा दिया था. मरदून थाना क्षेत्र के मेलावाही गांव के पास सड़क निर्माण का काम चल रहा था. वहीं पर नक्सलियों ने गाड़ियों और निर्माण उपकरणों में आग लगी और निर्माण स्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों को घटनास्थल छोड़ने की धमकी दी. नक्सलियों ने इस आगजनी में बजरी-सीमेंट आदि मिलाने वाली तीन मशीनों, एक ट्रक्टर,एक पिकअप वैन और एक बाइक को आग लगा दी.
यह भी पढ़ें:- बांदीपोरा रेप केस: अमर सिंह कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प, आंसू गैस के गोले दागे
गौरतलब हो कि दूसरी घटना में नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक सड़क निर्माण कंपनी के करीब 25 वाहनों में आग लगा दी. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवाडे ने बताया कि यह घटना कुरखेडा तहसील के दादापुर में हुई. नक्सलियों एक समूह तड़के 3.30 बजे दादापुर में जमा हुआ जहां पिछले कुछ महीने से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का काम चल रहा है.