छत्तीसगढ़: बस्तर में रिजर्व गार्ड और नक्सलियों के बीच फायरिंग, दो नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला स्थित मनकापुर जंगल में शनिवार यानि आज दोपहर 12:30 बजे सुकमा जिला रिजर्व गार्ड और नक्सलियों के बीच फायरिंग में दो नक्सलियों की मौत हो गई. मारे गए नक्सलियों की पहचान मलंगीर एरिया कमेटी के स्थानीय गुरिल्ला स्क्वाड कमांडर गुंडादुर और आइटू एरिया कमेटी के सदस्य के रूप में की गई है.

मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) जिला स्थित मनकापुर (Mankapur) जंगल में शनिवार यानि आज दोपहर 12:30 बजे सुकमा जिला रिजर्व गार्ड और नक्सलियों के बीच फायरिंग में दो नक्सलियों की मौत हो गई. मारे गए नक्सलियों की पहचान मलंगीर एरिया कमेटी के स्थानीय गुरिल्ला स्क्वाड कमांडर गुंडादुर और आइटू एरिया कमेटी के सदस्य के रूप में की गई है.

बता दें की इससे पहले हाल ही में महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले के धनोरा (Dhanaura) क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के लिए लगे तीन ट्रकों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था. बता दें कि गढ़चिरौली में ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी नक्सली सरकारी संपत्ति को कई बार नुकसान पहुंचा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्रः नक्सलियों ने गड़चिरोली में चार गाड़ियों को आग लगाई

हाल ही में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था. इसके अलावा तीन अन्य जवान घायल हो गए थे. जवानों द्वारा इस ऑपरेशन में एक इनामी नक्सली को भी मार गिराया गया था. मुठभेड़ की यह घटना प्रदेश के गढ़चिरौली जिले के पेंड्री के सिभट्टी के जंगलों में हुई थी.

इस घटना में नक्सलियों ने पुलिस की सी 60 कमांडो टीम पर हमला किया था. हमले के पश्चात् पुलिस ने भी जवाबी कारवाई करते हुए नक्सलियों पर फायरिंग की. यह घटना लगभग एक घंटे तक चला. मुठभेड़ के दौरान मौका पाते ही नक्सली वहां से फरार हो गए. नक्सलियों के जाने के उपरांत कमांडो टीम ने मौके से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया था.

Share Now

\