Chattisgarh Fake Currency: नकली नोट छाप रहे थे नक्सली, मशीन, प्रिंटर समेत दूसरी चीज़े की जब्त, छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई-Video

नक्सली अब केवल आतंक फैलाने पर ही ध्यान नहीं दे रहे है, बल्कि देश की अर्थव्यस्था को कमजोर करने का भी प्रयास कर रहे है. ऐसी ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सुकमा में पुलिस ने नक्सलियों के पास से नकली नोट छापने की मशीन जब्त की है.

Credit -ANI

नक्सली अब केवल आतंक फैलाने पर ही ध्यान नहीं दे रहे है, बल्कि देश की अर्थव्यस्था को कमजोर करने का भी प्रयास कर रहे है. ऐसी ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है. सुकमा में पुलिस ने नक्सलियों के पास से नकली नोट छापने की मशीन जब्त की है. पुलिस ने इनके पास से मशीन समेत , प्रिंटर ,बड़ी तादाद में इंक के साथ ही अन्य सामग्री जब्त की है. इसके साथ ही 50 , 100, 200 ,500 रुपए के नकली नोट भी बरामद किए है.

सुकमा जिला बल, डीआरजी , बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन को ये एक बड़ी सफलता मिली है. सुकमा की पुलिस के मुताबिक़ ,' नक्सली अब पैसो की कमी से जूझ रहे है और इसलिए उन्होंने नकली नोट बनाना शुरू किया है. पुलिस की टीम ने कोराजगुडा के जंगलों से प्रिंटर, लोडेड बंदूक, वायरलेस सेट और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है. ये भी पढ़े :Manipur: मणिपुर में फिर हुई गोलीबारी, सुरक्षा बलों को भेजा गया

देखें वीडियो :

इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए सुकमा पुलिस ने बताया कि उन्हें नक्सलियों की ओर से नकली नोट छापने और चलाने की सूचना मिली थी. इस पर सुकमा पुलिस सतर्क हो गई. इसके बाद तत्काल जिला बल, डीआरजी बस्तर फाइटर और 50 बटालियन सीआरपीएफ की टीम्स ग्राम मैलासुर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम और आसपास के इलाकों में सर्चिंग के लिए रवाना हुई.

इस दौरान ग्राम कोराजगुड़ा के जंगल में सुरक्षा बलों को देखकर नक्सली मौके से भाग निकले. इसके बाद घटनास्थल से ये सभी चीज़े मिली.

 

Share Now

\