रायपुर. छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां आईईडी विस्फोट में एक सीआरपीएफ (CRPF) जवान शहीद हो गया और चार जवान घायल हो गए हैं. कहा जा रहा है कि दंतेवाड़ा इलाके में नक्सलियों ने आईईडी (IED) विस्फोट को अंजाम दिया है. फिलहाल, नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों ने कोंडा सावली-कमल पोस्ट के बीच सुरक्षा बल के जवानों पर हमला कर वहां ब्लास्ट किया है. दोनों तरफ से फायरिंग हुई है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल रवाना की गई है.
Five CRPF jawans injured in an IED blast followed by an exchange of fire with Naxals in Dantewada area of Chhattisgarh pic.twitter.com/tDTmP9uQ9L
— ANI (@ANI) March 18, 2019
सीआरपीफ (CRPF) 231 बटालियन के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान अरनपुर थाना क्षेत्र में एम्बुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमाल कर दिया. फिलहाल इस हमले के बारे में ज्यादा जानकारी आने का अभी इंतजार है.