पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सिद्धू का बड़ा बयान, कहा- आतंकवाद का कोई देश नहीं होता

सिद्धू ने कहा कि आतंकवाद का कोई देश नहीं होता. आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता. उनकी कोई जात नहीं होती. सिद्धू ने कहा कि मारना हमेशा हल नहीं होता है. सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले को कायरतापूर्ण करार दिया और इस घटना की निंदा की. उन्‍होंने कहा कि जो भी लोग इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credit-ANI)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का बेहद बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने इस आतंकी हमले की निंदा की लेकिन वे इस दौरान पाकिस्तान का बचाव भी करते नजर आए. पत्रकारों ने जब सिद्धू से पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर पूछा कि आपका क्या कहना है, तो सिद्धू ने कहा कि आतंकवाद का कोई देश नहीं होता. आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता. उनकी कोई जात नहीं होती. सिद्धू ने कहा कि मारना हमेशा हल नहीं होता है. सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले को कायरतापूर्ण करार दिया और इस घटना की निंदा की. उन्‍होंने कहा कि जो भी लोग इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर जब सिद्धू से पूछा गया कि क्या इस आतंकी हमले से कॉरिडोर के निर्माण और खुलने पर कोई असर पड़ सकता है तो सिद्धू ने इस सवाल को टाल दिया. सिद्धू ने कहा कि क्या इससे ज्यादा कुछ बोलना जरूरी है? गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: पीएम मोदी ने आतंकियों के खिलाफ भरा दम, कहा- सुरक्षाबलों को दी पूरी आजादी, आतंकी संगठनों को बड़ी कीमत चुकानी होगी

गौरतलब है कि सिद्धू भले ही पकिस्तान का बचाव कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तान का आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद खुद इस हमले की जिम्मेदारी ले चुका है. जैश का मुखिया आतंकी मसूद अजहर ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर हमला किया गया उसमें करीब 200 किलो विस्फोटक मौजूद था. हमला जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा के अवंतीपूरा में हुआ. जवानों से भरी गाड़ियां हाइवे से गुजर रही थीं उसी वक्त हमला हुआ और फिर गाड़ी में आग लग गई.

बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने जवानों से भरी बस पर फायरिंग भी की. विस्फोट की वजह से जवानों से भरी बस के परखच्चे उड़ गए. हमले के बाद प्रशासन ने हाइवे को बंद कर दिया और घायल जवानों को तेजी से अस्पताल पहुंचाया. हमले के बाद कई जवानों के शव क्षत विक्षत अवस्था में हैं, इसलिए उनकी पहचान करपाना मुश्किल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक जवानों की दो बसों और जीप इस हमले का शिकार हुई है. बता दें कि जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर हमला किया गया उसमें करीब 200 किलो विस्फोटक मौजूद था.

हमला जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा के अवंतीपूरा में हुआ. जवानों से भरी गाड़ियां हाइवे से गुजर रही थीं उसी वक्त हमला हुआ और फिर गाड़ी में आग लग गई. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने जवानों से भरी बस पर फायरिंग भी की. विस्फोट की वजह से जवानों से भरी बस के परखच्चे उड़ गए.

Share Now

\