मुंबई से सटे नवी मुंबई (Navi Mumbai) में बिजली विभाग की लापरही को लेकर एक बड़ी घटना सामने आई हैं. जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सड़क खोदकर काम किया लेकिन सड़क को पूरी तरफ से नहीं ढका. जिसकी वजह से बिजली का तार सड़क (Road) पर ही खुला पड़ा था. खुले बिजली के तार पर वहां से गुजर रहे एक बच्चे का पैर पड़ जाने के बाद तार में ब्लास्ट हो गया और बच्चा आग की चपेट में आ गया. बच्चे के लिए अच्छी बात रही कि वहां पर रखे एक पानी के ड्रम की तरफ वह दौड़ा किसी तरफ से पैर में लगे आग को उसने बुझाया. फिर भी वह वह बुरी तरफ से घायल हो गया है. जिसका पास के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक बच्चा सड़क के पास से गुजर रहा है. वह जा ही रहा है कि अचानक से जमीन में खुले तार में आग लग गई और वह आग की चपेट में आ गया है. इस बीच वहां पर एक ऑटो ड्राइवर भी वहां पर था जो उस बच्चे के पैर में लगे आग को बुझाने में मदद किया. यह भी पढ़े: हरियाणा: गुरुग्राम में करंट लगने से तेंदुए की मौत, बिजली के तार से चिपकने की वजह से हुआ हादसा
देखें वीडियो:
खबरो की माने तो घटना नवी मुंबई के सेक्टर 5 के अण्णा साहेब गार्डन के पास की है और घायल बच्चे का नाम शुभम जगदीश सोनी बताया जा रहा है. जिसे वाशी के मनपा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर बच्चे का इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि नवी मुंबई में बिजली विभाग की परवाही की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी नवी मुंबई में इससे संबंधित घटना घटित हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने इस घटना के बाद राजीव छत्रपति मंडल नाम के बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर किया है.