Navi Mumbai: नवी मुंबई में भारी बारिश, खारघर की पहाड़ियों में फंसे 116 लोगों को पुलिस ने बचाया (देखें वीडियो)

खारघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस. माली ने बताया कि ये लोग सुबह के वक्त पानी की एक धारा को पार कर जाने में सफल रहे. हालांकि दोपहर तक यह धार काफी ज्यादा उफान पर आ गई, जिससे पिकनिक मनाने के लिए गए लोगों का इसे पार कर वापस घर लौटना नामुमकिन था. इसके बाद घबराए हुए इन लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को फोन किया, जिनके द्वारा जल्द ही रविवार देर रात को दो घंटे की समयसीमा वाले बचाव अभियान की शुरूआत की गई.

नवी मुंबई (Photo Credits: ANI)

ठाणे: नवी मुंबई (Navi Mumbai) पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने मिलकर कम से कम ऐसे 116 लोगों को बचाया है, जो भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते रविवार को एक पहाड़ी पर फंस गए थे. ये सभी पिकनिक (Picnic) मनाने के लिए पहाड़ी पर गए हुए थे और जब ये वापस लौटने वाले थे, तब भारी बारिश के चलते इनकी वापसी का रास्ता बंद हो गया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. बचाए गए इन लोगों में कम से कम 78 महिलाएं और पांच बच्चे शामिल थे, जो खारघर (Kharghar) की हरी-भरी वादियों में पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे. Mumbai Rains Landslide: मुंबई में भारी बारिश से तीन बड़े हादसे, अब तक 25 लोगों की मौत, कई घायल

खारघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस माली ने बताया कि ये लोग सुबह के वक्त पानी की एक धारा को पार कर जाने में सफल रहे. हालांकि दोपहर तक यह धार काफी ज्यादा उफान पर आ गई, जिससे पिकनिक मनाने के लिए गए लोगों का इसे पार कर वापस घर लौटना नामुमकिन था. इसके बाद घबराए हुए इन लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को फोन किया, जिनके द्वारा जल्द ही रविवार देर रात को दो घंटे की समयसीमा वाले बचाव अभियान की शुरूआत की गई.

लगभग 15 दमकल कर्मियों की एक बचाव टीम ने पानी की इस चौड़ी धार में टिके रहने के लिए सीढ़ी और नायलॉन की मोटी रस्सियों का सहारा लिया और बिना किसी चोट के असहाय लोगों को पार करने में मदद की.

नवी मुंबई पुलिस ने अतीत में हुई कई दुखद घटनाओं के कारण पिछले महीने से खारघर में पांडवकडा झरने और अन्य स्थानीय लोकप्रिय पहाड़ी पिकनिक स्थलों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, ग्रामीणों को इस बात का अफसोस है कि पुलिस की मौजूदगी में भी नवी मुंबई, ठाणे और मुंबई के लोग अभी भी किसी न किसी तरह से यहां चले ही जाते हैं और खुद को जोखिम में डाल देते हैं. माली ने एक बार फिर से चेतावनी देते हुए कि अगर कोई इन क्षेत्रों में प्रवेश करता हुआ पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

Share Now

\