ठाणे: नवी मुंबई (Navi Mumbai) पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने मिलकर कम से कम ऐसे 116 लोगों को बचाया है, जो भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते रविवार को एक पहाड़ी पर फंस गए थे. ये सभी पिकनिक (Picnic) मनाने के लिए पहाड़ी पर गए हुए थे और जब ये वापस लौटने वाले थे, तब भारी बारिश के चलते इनकी वापसी का रास्ता बंद हो गया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. बचाए गए इन लोगों में कम से कम 78 महिलाएं और पांच बच्चे शामिल थे, जो खारघर (Kharghar) की हरी-भरी वादियों में पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे. Mumbai Rains Landslide: मुंबई में भारी बारिश से तीन बड़े हादसे, अब तक 25 लोगों की मौत, कई घायल
खारघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस माली ने बताया कि ये लोग सुबह के वक्त पानी की एक धारा को पार कर जाने में सफल रहे. हालांकि दोपहर तक यह धार काफी ज्यादा उफान पर आ गई, जिससे पिकनिक मनाने के लिए गए लोगों का इसे पार कर वापस घर लौटना नामुमकिन था. इसके बाद घबराए हुए इन लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को फोन किया, जिनके द्वारा जल्द ही रविवार देर रात को दो घंटे की समयसीमा वाले बचाव अभियान की शुरूआत की गई.
#WATCH मुंबई: नवी मुंबई में भारी बारिश में फंसे लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाया। फायर ऑफिसर प्रवीण बोडके ने बताया, "कल शाम करीब 5:30 बजे खारगर फायर स्टेशन को सूचना मिली कि पानी में कुछ लोग फंसे हैं। हमने तुरंत कार्रवाई कर रस्सी और सीढ़ियों की मदद से 120 लोगों को बचाया।" pic.twitter.com/ubwIqBjNs2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2021
लगभग 15 दमकल कर्मियों की एक बचाव टीम ने पानी की इस चौड़ी धार में टिके रहने के लिए सीढ़ी और नायलॉन की मोटी रस्सियों का सहारा लिया और बिना किसी चोट के असहाय लोगों को पार करने में मदद की.
नवी मुंबई पुलिस ने अतीत में हुई कई दुखद घटनाओं के कारण पिछले महीने से खारघर में पांडवकडा झरने और अन्य स्थानीय लोकप्रिय पहाड़ी पिकनिक स्थलों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, ग्रामीणों को इस बात का अफसोस है कि पुलिस की मौजूदगी में भी नवी मुंबई, ठाणे और मुंबई के लोग अभी भी किसी न किसी तरह से यहां चले ही जाते हैं और खुद को जोखिम में डाल देते हैं. माली ने एक बार फिर से चेतावनी देते हुए कि अगर कोई इन क्षेत्रों में प्रवेश करता हुआ पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.