नवी मुंबई: खारघर के पांडवकाड़ा वाटर फॉल में चार छात्राएं बहीं, 1 का शव बरामद
सात युवतियां पिकनिक मनाने नवी मुंबई के पांडवकडा इलाके में आई थीं, तभी तेज पानी के बहाव में 4 लड़कियां बह गईं. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस मदद के लिए घटना स्थल पहुंची. चार छात्राओं में एक का शव बरामद कर लिया गया है.
नवी मुंबई (Navi Mumbai) स्थित पांडवकडा (Pandavkada) वाटर फॉल में चार छात्रा डूब गई हैं. जानकारी के मुताबिक छात्राएं पिकनिक के लिए शनिवार सुबह यहां पहुंची थीं. इस दौरान अचानक तेजी से आए पानी में चारों छात्राएं बह गईं. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. अभी तक एक छात्रा का शव बरामद भी कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि 7 युवतियां पिकनिक मनाने नवी मुंबई के पांडवकडा इलाके में आई थीं, तभी तेज पानी के बहाव में 4 लड़कियां बह गईं. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस मदद के लिए घटना स्थल पहुंची. चार छात्राओं में एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि अन्य तीन का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
मुंबई और आसपास के कई इलाकों में शुक्रवार रात से भारी बारिश जारी है. कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने सोमवार तक शहर में भारी बारिश की चेतावनी दी है और रविवार तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई के अलावा घाटों समेत पश्चिम और मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 4-5 अगस्त को भारी से बेहद भारी बारिश कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में हो सकती है.