श्रीनगर: टैरर फंडिंग मामले में पुलवामा और कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) के अधिकारियों ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पार व्यापार करने वाले दो व्यापारियों के परिसरों पर छापेमारी की. यह छापेमारी पुलवामा और श्रीनगर जिलों में की गई थी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के सहयोग से एनआईए अधिकारियों ने पुलवामा जिला के केलेर क्षेत्र में गुलाम अहमद वानी के घर पर छापेमारी की.

सूत्रों ने कहा कि प्रशासन द्वारा एलओसी पार व्यापार को 14 फरवरी 2019 को रद्द करने से पहले वानी इसमें शामिल था. एनआईए के सूत्रों ने कहा, "एक अन्य छापेमारी श्रीनगर में परिमपोरा फल मंडी में की गई."

यह भी पढ़ें : कंगाल पाकिस्तान को पुलवामा हमला पड़ा भारी, एयरस्पेस बंद करने से इतने अरब का हुआ नुकसान

ये छापेमारियां एनआईए द्वारा आतंकवाद के वित्त पोषण (टैरर फंडिंग) की जांच के अंतर्गत की गई हैं. एनआईए अब तक कश्मीर के प्रसिद्ध उद्योगपति जहूर वटाली और कई अन्य अलगाववादी नेताओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.