National Herald Case: राहुल गांधी आज ED के सामने होंगे पेश, जानें कांग्रेस की क्या है देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन की योजना
राहुल गांधी (Photo Credits Fcaebook)

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पूछताछ के लिए आज यानी 13 जून के दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे. कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा "विपक्ष की आवाज को चुप कराने" के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों के "दुरुपयोग" के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता देश भर में जांच एजेंसी के 25 कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके पहले राहुल गांधी को 2 जून को तलब किया गया था, लेकिन वे विदेश में होने के कारण जांच में शामिल नहीं हो सके. उन्होंने जांच में शामिल होने के लिए ईडी से कुछ समय देने का अनुरोध किया था, क्योंकि वह विदेश में थे."

इसके बाद ईडी ने दूसरा नोटिस जारी कर 13 जून को जांच में शामिल होने को कहा. ईडी ने शुक्रवार को सोनिया गांधी को इसी मामले की जांच में शामिल होने के लिए 23 जून को नया समन जारी किया था. पहले उन्हें 8 जून को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर सूचित किया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हैं और इसलिए वह जांच में शामिल होने में असमर्थ हैं. इसके बाद ईडी ने उन्हें नया समन जारी किया. यह भी पढ़े: सोनिया-राहुल को ईडी के समन के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे, सरकार पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस के दो मुख्यमंत्रियों- राजस्थान के अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल, पार्टी नेता राहुल गांधी को समन मिलने के बाद सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले बघेल ने कहा, "एआईसीसी से हम सभी राहुल गांधी के साथ जाएंगे .. सरकार ईडी, सीबीआई और आईटी विभाग का दुरुपयोग कर रही है."

बता दें कि नेशनल हेराल्ड फंड में कथित रूप से हेराफेरी करने के आरोप में गांधी परिवार सहित विभिन्न कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शुरुआत में मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो में दर्ज किया गया था. ईडी का मामला सीबीआई मामले पर आधारित है.