कारगिल परिषद की 26 सीटों के परिणाम आज, बीजेपी और पीडीपी को पछाड़कर नेशनल कांफ्रेस सबसे आगे
लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी ने इस चुनाव में 10 सीटें हासिल की हैं. 8 सीटों पर जीत के साथ कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस के पीछे है. वहीं महबूबा मुफ़्ती की पीडीपी ने मात्र 2 सीटें हासिल की, जब कि पीडीपी की पूर्व गठबंधन साथी बीजेपी मात्र 1 सीट हासिल कर पाई.
नई दिल्ली: लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी ने इस चुनाव में 10 सीटें हासिल की हैं. बता दें कि बीते सोमवार को लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल की कुल 30 सीटों में से 26 सीटों के लिए मतदान हुआ था. अन्य 4 सीटें केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षित रखी गई हैं. अभी तक के चुनाव परिणामों में 26 सीटों में से 10 सीटें हासिल कर नेशनल कांफ्रेंस सबसे आगे बनी हुई है, जिसके बाद 8 सीटें पाकर कांग्रेस दुसरे स्थान पर है .
आज घोषित चुनाव के नतीजों में, नेशनल कांफ्रेंस 10 सीटों के साथ जीत रही है. 8 सीटों पर जीत के साथ कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस के पीछे है. वहीं महबूबा मुफ़्ती की पीडीपी ने मात्र 2 सीटें हासिल की, जब कि पीडीपी की पूर्व गठबंधन साथी बीजेपी मात्र 1 सीट हासिल कर पाई. नेशनल कॉन्फ्रेंस के खाते में पदुम, तेसोरू, पोएन, सिलमो, थांगसम, परकाचिक, करगिल टाउन, चुली सिंबू सीट आई है. वहीं कांग्रेस के खाते में पशकुम, भीमभाट, चोसकोर, खांग्रल, शकर, बारू, खारशह सीट आई है. बीजेपी के खाते में चा और पीडीपी के हिस्से में चिटकन सीट आई है.
गौरतलब है कि मतदान में 83844 मतदाताओं ने भाग लिया गया. सभी पार्टियों के कुल उम्मीदवारों की संख्या 99 है. जिसमे कांग्रेस के 23, नेशनल कांफ्रेंस के 20, भाजपा के 21, पीडीपी के 21 और 21 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. मतदान के लिए प्रशासन ने 257 मतदान केंद्र बनाए थे. इनमें 121 मतदान केंद्र अति संवेेदनशील, 74 संवेदनशील और 63 मतदान केंद्र सामान्य मतदान केंद्र की श्रेणी में रखे गए थे.