महाराष्ट्र: नाशिक के किसान ने PMO को लिखा पत्र, प्याज पर खराब गुणवत्ता वाले रिपोर्ट को बताया ‘गलत’
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-Twitter)

मुंबई: प्याज (Onion) की बिक्री के बदले में मिली बेहद मामूली कीमत दर्शाने के लिए अपनी कमाई प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को भेजने वाले नासिक (Nashik) के किसान ने आरोप लगाया है कि जिला अधिकारियों ने गलत तरीके से उसकी उपज को ‘‘खराब गुणवत्ता” वाला बताया. नासिक जिले के निपहद तहसील के संजय साठे (Sanjay Sathe) ने सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर कहा कि अधिकारियों ने प्याज की उसकी पैदावार के बारे में बिना कोई जांच किए रिपोर्ट तैयार की और उसे खराब बताया.

साठे ने इससे पहले खुदरा बाजार में बेची गई प्याज से मिले 1,064 रुपये को विरोध स्वरूप 29 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भेज दिया था. हालांकि जिला उपरजिस्ट्रार के कार्यालय द्वारा महाराष्ट्र सरकार को बाद में सौंपी गई एक रिपोर्ट में कहा गया कि किसान की प्याज “मध्यम से खराब गुणवत्ता” की थी और उनका रंग “काला” था. दावे को खारिज करते हुए साठे ने अपने पत्र में कहा, “मैंने 750 किलो प्याज बेची थी और 1,064 रुपये कमाए थे.

यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने यूपी और बिहार में बढ़ा दी कांग्रेस की मुसीबत, अपनों ने ही किया विरोध

लेकिन बिना किसी जांच के सरकारी अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मेरी प्याज का रंग काला था और वे खराब गुणवत्ता की थीं. यह गलत है और अधिकारी आपको भ्रमित कर रहे हैं.” भारत डाक (Indian Post Office) के स्थानीय डाकघर से भेजे गए इस पत्र में किसान ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आप इस बात को समझेंगे कि अगर अधिकारी आपसे झूठ बोल सकते हैं तो एक आदमी को सरकारी कार्यालयों में किन चीजों का सामना करना पड़ता होगा.”