Nashik Bus Accident: सप्तश्रृंगीगढ़ घाट पर भीषण हादसा, 35 यात्रियों से भरी बस घाटी में गिरी

समृद्धि हाईवे पर बुलढाणा के पास भीषण हादसे में जहां 25 लोगों की मौत की घटना सामने आई है, वहीं नासिक में भी भीषण बस हादसा होने की बात सामने आई है. सप्तश्रृंगी किले के घाट पर एक एसटी बस के घाटी में गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इस बार बस में सवार करीब 35 लोग घायल हो गए हैं. ..

खायी में गिरी बस (Photo: Twitter)

नासिक, 12 जुलाई: समृद्धि हाईवे पर बुलढाणा के पास भीषण हादसे में जहां 25 लोगों की मौत की घटना सामने आई है, वहीं नासिक में भी भीषण बस हादसा होने की बात सामने आई है. सप्तश्रृंगी किले के घाट पर एक एसटी बस के घाटी में गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इस बार बस में सवार करीब 35 लोग घायल हो गए हैं. उनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया है, जबकि 18 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक महिला की हालत गंभीर है. सप्तश्रृंगी देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस का एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि बस सप्तश्रृंगी किले के घाट स्थित गणपति मंच से घाटी में गिर गई. यह हादसा आज सुबह करीब 6:30 - 7:50 बजे हुआ. बुलढाणा में सप्तश्रृंगी किले से खामगांव जाते वक्त बस घाटी में गिर गई. खामगांव डिपो की एसटी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बस में 35 लोग सवार थे.

बस रात को सप्तश्रृंगी किले पर रुकी. भोर के करीब बस किले से नीचे उतरने लगी. प्रारंभिक अनुमान है कि घने कोहरे, लगातार बारिश और घाटों में कठिन मोड़ के कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. इस बीच, बचाव दल और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं और घायल यात्रियों को वाणी उप-अस्पताल ले जाया जा रहा है.

देखें ट्वीट:

नासिक के संरक्षक मंत्री दादा भुसे मालेगांव से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है. जानकारी ले ली गई है और संबंधित अधिकारियों को हर संभव सहायता के लिए निर्देश दिए गए हैं. बस दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है." जानकारी के अनुसार, बस खामगांव डिपो की है और 18 यात्री घायल हैं. दुर्घटना किले से उतरते समय हुई.

Share Now

\