पटना: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का एक बयान आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए (NDA) की जीत तय है. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. हालांकि उन्होंने अपने बयान के दौरान यह भी कहा कि उनका यह व्यक्तिगत मत है. इसका अंतिम फैसला जनता के हाथ में है. वह ही फैसला करने वाली है.
सीएम नीतीश कुमार यह बयान पटना में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में हार का मतलब यह नहीं है कि यही परिणाम 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी आए. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में NDA का शेयरिंग फॉर्मूला, BJP और JDU बराबर सीटों पर लड़ेंगी चुनाव
महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं
इस दौरान उन्होंने बिहार में बन रहे महागठबंधन के चुनौती पर तंज सकते हुए कहा कि 'उनका कोई भविष्य नहीं है. हमारे सामने उनकी कोई चुनौती नहीं है. वहीं उनसे मीडिया ने जब जातीय समीकरण के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास के नाम पर वोट देगी, जाति के नाम पर नहीं. यह भी पढ़े: बिहार: कुशवाहा के बाद अब चिराग पासवान ने भी बढाई अमित शाह-नीतीश कुमार की मुश्किलें, बोले- पार्टी असम्मानजनक सीट बंटवारे को नहीं मानेगी
बता दें कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहें है. सीटों के बटवारों के मुताबिक 40 लोकसभा सीटों वाले राज्य में बीजेपी 17, जेडीयू 17 और एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं लोक जन शक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान को राज्यसभा भी भेजा जाएगा.